Chaitra Navratri 2025 How to increase immunity with the right diet : सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। आज से पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र नवरात्रि के खास मौके पर श्रद्धालु मां दुर्गा की उपासना में 9 दिनों का व्रत रखते हैं। चैत्र नवरात्रि के व्रत (Chaitra Navratri Vrat) के दौरान सही खान-पान का चयन करना आवश्यक होता है ताकि शरीर स्वस्थ रहे और इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे। दरअसल, नवरात्रि के व्रत में लंबे समय तक खाली पेट रहने से इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
नवरात्रि व्रत में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए क्या खाना चाहिए, इस विषय पर जानकारी दे रही हैं सेलिब्रिटी डाइटिशियन और वेलनेस कोच सिमरत कतूरिया (Dt. Simrat Kathuria, Celebrity Dietician and Wellness Coach)
इसे भी पढ़ेंः नवरात्रि के व्रत में ये गलतियां करती हैं शरीर को बीमार, जानें बचाव के तरीके
चैत्र नवरात्रि व्रत में इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं?
वेलनेस कोच सिमरत कतूरिया के अनुसार, डाइटिशियन के तौर पर मैं अक्सर लोगों से सुनती हूं कि भूखे रहने की वजह से उन्हें शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस हो रही है। व्रत में इस तरह की परेशानी होने का मुख्य कारण है पोषण की कमी। व्रत के दौरान अक्सर तला हुआ ज्यादा खाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन हमें ऐसी चीजों को खाने में तवज्जों देनी चाहिए, जो लंबे समय तक शरीर के काम आए।
टॉप स्टोरीज़
1. इम्यूनिटी के लिए हाइड्रोमीटर को रखें संतुलित
व्रत में लंबे समय तक भूखे और प्यासे रहने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। पानी की कमी इम्यूनिटी कमजोर होने का मुख्य कारण है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए व्रत में नारियल पानी, छाछ और नींबू का सेवन करें। ये तरल पदार्थ शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होते हैं। नॉर्मल दूध और पत्ती वाली चाय की बजाय तुलसी, अदरक, दालचीनी और हल्दी वाली हर्बल टी व्रत में पीने से इम्यूनिटी मजबूत बनती है।
इसे भी पढ़ेंः नवरात्रि के व्रत में कब और कितनी बार खाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
2. ड्राई फ्रूट्स और नट्स
बादाम, अखरोट, काजू और चिया, सूरजमुखी, अलसी के बीज एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
3. ताजे फल और सब्जियां
चैत्र नवरात्रि व्रत के दौरान सेब, अनार, संतरा, पपीता, गाजर और चुकंदर जैसे फलों और सब्जियों को आहार का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। ताजे फल और सब्जियों में विटामिन C, A और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः नवरात्रि में 9 दिनों के व्रत के बाद हो गई कब्ज? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
4. मखाने और मूंगफली
मखाने कैल्शियम और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं, जो हड्डियों और इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। मूंगफली में जिंक और प्रोटीन होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं।
5. शहद और गुड़
शहद और गुड़ प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
चैत्र नवरात्रि व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए?
ज्यादा तली-भुनी चीजों से बचें।
हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं।
प्रसाद और मिठाइयों का सेवन सीमित मात्रा में करें।
नवरात्रि के दौरान संतुलित और पोषण से भरपूर आहार लेने से न केवल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बल्कि आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत बनी रहेगी।