Doctor Verified

पेट के दाएं, बाएं या बीच के हिस्से में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Stomach Pain: पेट के लेफ्ट, राइट या बीच के ह‍िस्‍से में दर्द क्‍यों होता है? जानें पेट के इन ह‍िस्‍सों में दर्द का कारण बनीं बीमार‍ियों के बारे में।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 21, 2023 12:17 IST
पेट के दाएं, बाएं या बीच के हिस्से में दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Abdominal Pain Causes By Location in Hindi: पेट में दर्द होना एक कॉमन लक्षण, जो आपको कभी न कभी महसूस हुआ ही होगा। ज्‍यादातर स्‍थि‍त‍ियों में, पेट दर्द के पीछे गैस, अपच, ओवरईट‍िंग जैसी समस्‍याएं होती हैं। कई बार तनाव के कारण भी पेट में दर्द महसूस होता है। पेट दर्द के पीछे कुछ गंभीर कारण भी हो सकते हैं। जैसे पैंक्रियास से जुड़ी बीमारी होने पर पेट दर्द हो सकता है। जब आप डॉक्‍टर के पास पेट दर्द की श‍िकायत लेकर जाते हैं, तो वह आपसे पूछते हैं क‍ि दर्द, पेट के क‍िस ह‍िस्‍से में हो रहा है। दाएं, बाएं या मध्‍य में। डॉक्‍टर यह सवाल इसल‍िए पूछते हैं क्‍योंक‍ि दर्द की सटीक लोकेशन पता चलने से, पेट दर्द का कारण जानना आसान हो जाता है। पेट के हर ह‍िस्‍से में दर्द का एक अलग कारण होता है। आज हम ऐसे ही कारणों पर बात करेंगे और जानेंगे क‍ि पेट दर्द होने का कारण कैसे पता लगाया जाता है (How To Know Stomach Pain Cause)। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

पेट के दाएं ओर दर्द होने के कारण- Causes of Stomach Pain in Right Side  

  • न‍िचले दाएं ओर दर्द होना (Lower Right): कब्‍ज, पेल्‍व‍िक पेन, इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज, एपेंडिसाइटिस (एपेंडिक्स की सूजन) आद‍ि।
  • मध्‍य दाएं ओर दर्द होना (Middle Right): क‍िडनी स्‍टोन, क‍िडनी इन्‍फेक्‍शन, कब्‍ज, आईबीडी आद‍ि।
  • ऊपरी दाएं ओर दर्द होना (Upper Right): हेपेटाइट‍िस, पेट में अल्‍सर, पित्त में पथरी, कोलेसिस्टिटिस (पित्ताशय की थैली की सूजन) और डुओडेनल या पेप्टिक अल्‍सर आद‍ि। 

पेट के बाएं ओर दर्द होने के कारण- Causes of Stomach Pain in Left Side  

  • न‍िचले बाएं ओर दर्द होना (Lower Left): पेल्‍व‍िक पेन, वंक्षण हर्निया, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, कब्‍ज की समस्‍या, डायवर्टीकुलिटिस आद‍ि। आद‍ि 
  • मध्‍य बाएं ओर दर्द होना (Middle Left): क‍िडनी स्‍ टोन, क‍िडनी इन्‍फेक्‍शन, कब्‍ज और इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज आद‍ि। 
  • ऊपरी बाएं ओर दर्द होना (Upper Left): पेट में अल्‍सर, गैस्ट्राइटिस, पैंक्रियाटाइटिस, फंक्शनल डिस्प्सीसिया आदि‍।

पेट के बीच में दर्द होने के कारण- Causes of Stomach Pain in Center

  • न‍िचले मध्‍य केंद्र में दर्द होना (Lower Center): मूत्राशय का संक्रमण, इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज, हर्निया रोग, प्रोस्टेटाइटिस आद‍ि।
  • बीच के मध्‍य केंद्र में दर्द होना (Middle Center):  गर्भनाल में हर्निया, एपेंडिसाइटिस, पेट का अल्सर, आईबीडी आद‍ि।
  • ऊपरी मध्‍य केंद्र में दर्द होना (Upper Center): हार्टबर्न, हाइटल हर्न‍िया, पेट में अल्‍सर, हेपेटाइट‍िस आद‍ि।    

पेट दर्द होने पर क्‍या करें?- How To Deal With Stomach Pain

causes of stomach pain

सबसे पहले डॉक्‍टर के पास जाकर चेकअप कराएं। आप पहले जनरल फिजिशियन के पास जा सकते हैं। क‍िसी आम समस्‍या के कारण होने वाला दर्द, दवाओं से ठीक हो जाता है। अगर दर्द कुछ द‍िनों में ठीक न हो, तो फ‍िर से डॉक्‍टर को द‍िखाएं। अगर दर्द जाने के बाद, दोबारा होने लगे, तो भी जांच में देरी न करें। पेट में दर्द होने पर हल्‍का भोजन खाएं, पानी का ज्‍यादा से ज्‍यादा सेवन करें। इस दौरान, ज्‍यादा तेल या म‍िर्च-मसाले वाला भोजन न करें। पेट में दर्द होने पर, ज्यादा शारीर‍िक काम न करें, इससे आपकी तकलीफ बढ़ सकती है। 

इसे भी पढ़ें- पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान? इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर दर्द से पाएं छुटकारा

गंभीर लक्षणों पर गौर करें- Severe Abdominal Pain Symptoms 

अगर नीचे ल‍िखे लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं, यह एक मेड‍िकल इमरजेंसी की स्‍थि‍त‍ि हो सकती है- 

  • अचानक से तेज दर्द होना। 
  • पेट के अलावा चेस्‍ट, गर्दन और कंधे में भी दर्द होना। 
  • खून वाली उल्‍टी होना, दस्‍त के साथ खून आना।
  • तेज बुखार होना होना।
  • सांस लेने में समस्‍या होना। 
  • जी म‍िचलाना या उल्‍टी होना। 
  • लगातार डायर‍िया होना। 
  • पेशाब करने में दर्द महसूस होना। 
  • अचानक से वजन कम होना।

इन सभी स्‍थ‍ित‍ियों का इलाज खुद से न करें। उम्‍मीद करते हैं, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें। सेहत से संबंध‍ित ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ। 

Disclaimer