जानें किन कारणों से होता है जबड़े का कैंसर

जबड़े के कैंसर की मुख्य वजह एल्कोहल, ध्रूमपान व तंबाकू का सेवन आदि होती हैं, लेकिन कई आन्य कारण भी हैं जिनकी वजह से जबड़े संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिये आपको इस बारे में सभी जरूरी जानकारियां होनी चाहिये।  
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें किन कारणों से होता है जबड़े का कैंसर


मुंह का कैंसर एक गंभीर बिमारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह है एल्कोहल, ध्रूमपान व तंबाकू का सेवन। कैंसर मुंह के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है सबसे ज्यादा संभावना होती है जबड़े की हड्डी में कैंसर होने की। जबड़े की हड्डी में कैंसर सेल्स के बढ़ने से कैंसर होता है। जो लोग धूम्रपान व तंबाकू चबाते हैं उनमें इसका ज्यादा खतरा होता है। जबड़े में कैंसर होने पर जबड़ों में दर्द की शिकायत होती है। जबड़ो से शरीर के अन्य हिस्सों में भी कैंसर फैल सकता है इसलिए जल्द से जल्द इसका ईलाज करवाना चाहिए। आपके जबड़ों में अगर कोई समस्या है तो उसे गंभीरता से लें और उसकी जांच कराएं। आईए जानें जबड़े की हड्डी में कैंसर के लक्षण क्या है।

 

जबड़े के कैंसर के लक्षण

  • जबड़ें में बहुत ज्याद दर्द होना।
  • कुछ भी खाने, बोलने व मुंह खोलने में समस्या होना।
  • जबड़े में सूजन होना।

 

 

जबड़े के कैंसर के कारण


तंबाकू व एल्कोहल

जबड़े में कैंसर की सबसे प्रमुख वजह है तंबाकू व एल्कोहल का सेवन। जो लोग तंबाकू व एल्कोहल खाने व पीने के आदि होते हैं उनमें यह खतरा दुगना हो जाता है। तंबाकू में मौजूद केमिकल व एसिड के सेवन से रोगी को इसकी आदत हो जाती है और बार बार खाने से उसके जबड़ो में कैंसर के सेल्स विकसित होने वगते हैं।


एचपीवी

जबड़ों की हड्डी में कैंसर की एक वजह एचपीवी भी है। ह्यूमन पेपोलिमा वायरस यौन संचारित वायरस है। जो जबड़ों की हड्डी में कैंसर होने की बड़ी वजह है।


दांतों की समस्या

जबड़ों की हड्डी में कैंसर दांतो की समस्या से भी हो सकता है। अगर आपके दांतो में सड़न है, दांत टूट गए हैं और उसके संक्रमण से कैंसर की समस्या हो सकती है।



खान पान

आपके खान पान पर भी आधारित होती है आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता। अगर आपका खानपान स्वस्थि होता है तो शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। कैंसर जैसी बीमारियां सही पोषण नहीं मिलने पर बढ़ती जाती है जिससे कैंसर के सेल्स शरीर पर हमला करते हैं।

 

धूप से

धूप से भी जबड़े की हड्डियों में कैंसर हो सकता है। कई बार धूप में निकलने से अल्ट्रावॉयलेट किरणें काफी नुकसानदेह हो सकती है और इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा होता है। अल्ट्रावॉयलेट किरणों में सेलुलर म्यूटेशन होता है जिससे जबड़े का कैंसर हो सकता है।

 

कभी-कभी अन्य बीमारियों की वजह से भी जबड़े की हड्डियों में कैंसर हो सकता है। ल्यूकोप्लाकिया (Leukoplakia) ऐसी ही एक बिमारी है जिससे मुंह व गले में सफेद चकत्ते से हो जाते हैं। दूसरा है राइथ्रोप्लाकिया (Erythroplakia) जिसमें मुंह में लाल चक्त्ते हो जाते हैं।    

 

Read Next

ब्‍लैडर कैंसर के लक्षणों के बारे में जानें

Disclaimer