इलायची के तेल से दूर होती हैं त्‍वचा की ये 5 समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Cardamom Oil: एक्‍ने, झुर्र‍ियां जैसी कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए इलायची तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
इलायची के तेल से दूर होती हैं त्‍वचा की ये 5 समस्‍याएं, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Cardamom Oil Benefits For Skin: ज्‍यादातर घरों में इलायची पाई जाती है। इलायची का स्‍वाद और खुशबू कई व्‍यंजनों का जायका बढ़ा देती है। इलायची हमारे स्‍वाद को ही नहीं बढ़ाती बल्‍क‍ि पाचन-तंत्र के ल‍िए भी फायदेमंद मानी जाती है। यहां तक क‍ि इलायची का सेवन करने से स्‍क‍िन और बालों से संबंध‍ित श‍िकायतें भी दूर होती हैं। लोग इलायची का दूध पीना या कच्‍ची इलायची खाना पसंद करते हैं। लेक‍िन बहुत कम लोगों को यह पता होगा क‍ि आप इलायची के तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। जी हां, इलायची से एसेंश‍ियल ऑयल भी तैयार क‍िया जाता है। इलायची तेल को त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीसेप्‍ट‍िक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। चल‍िए जानते हैं त्‍वचा के ल‍िए इलायची तेल के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका।   

elaichi oil benefits

त्‍वचा के ल‍िए इलायची तेल के फायदे- Cardamom Oil Benefits For Skin

  • इलायची में व‍िटाम‍िन-सी पाया जाता है। यह एक शक्त‍िशाली एंटीऑक्‍सीडेंट है। इलायची तेल को लगाने से फाइन लाइन्‍स और झुर्र‍ियों जैसे एज‍िंग साइन्‍स को कम करने में मदद म‍िलती है। 
  • त्‍वचा में होने वाले बैक्‍टीर‍ियल और फंगल इन्‍फेक्‍शन का इलाज इलायची तेल से कर सकते हैं। इलायची तेल में एंटीसेप्‍ट‍िक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।  
  • इलायची तेल की मदद से त्‍वचा को यूवी रेज के कारण हुए डैमेज से उभरने में मदद म‍िलती है। इलायची का तेल सेल्‍स को र‍िपेयर करने का काम करता है।   
  • बालों के ल‍िए इलायची का तेल फायदेमंद माना जाता है। इलायची के एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों की मदद से बालों को पोषण म‍िलता है और बाल मजबूत होते हैं। 
  • इलायची की मदद से त्‍वचा में नजर आने वाले दाग-धब्‍बों को कम क‍िया जा सकता है।

प‍िंपल्‍स का इलाज है इलायची का तेल- Pimples Treatment With Cardamom Oil

इलायची के तेल में एंटीसेप्‍ट‍िक गुण मौजूद होते हैं। प‍िंपल्‍स का इलाज करने के ल‍िए इलायची के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। क्‍लींजर में या गुनगुने पानी में इलायची का तेल म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाना फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले प‍िंपल्‍स पर तेल लगाएं और सुबह चेहरे को साफ पानी और माइल्‍ड फेसवॉश से धो लें।   

इलायची का तेल बनाने का तरीका- How To Make Cardamom Oil in Hindi 

बाजार में इलायची का तेल आसानी से म‍िल जाएगा। लेक‍िन इसे प्राकृत‍िक तरीके से घर पर भी बनाया जा सकता है। जान‍िए घर पर इलायची का तेल बनाने का तरीका- 

सामग्री: इलायची, नार‍ियल तेल 

व‍िध‍ि:

  • एक म‍िक्‍सी में इलायची डालें और उसे अच्‍छी तरह से पीस लें। 
  • अब नार‍ियल का तेल गर्म करें और उसमें इलायची के म‍िश्रण को डालकर उबालें।
  • धीमी आंच पर कुछ देर पकाएं। 
  • जब तेल में इलायची का अर्क म‍िल जाए, तो तेल को ठंडा होने दें।
  • फ‍िर साफ कंटेनर में तेल को भर लें।
  • घर पर बना इलायची का तेल तैयार है। 
  • इस तेल को 3 से 4 महीनों तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

इसे भी पढ़ें- सौंफ और इलायची का पानी पीने से त्वचा को मिलते हैं ये 5 फायदे

इलायची के तेल को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How To Use Cardamom Oil

  • इलायची के तेल को क्रीम या लोशन में म‍िलाकर त्‍वचा पर लगा सकते हैं। 
  • एसेंश‍ियल ऑयल को फेस पैक के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर अप्‍लाई करें।
  • इलायची तेल को रात को सोने से पहले चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • एलोवेरा जेल के साथ इलायची तेल की 2 ड्रॉप्‍स म‍िलाकर लगाना फायदेमंद होता है।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

जिद्दी दाग धब्बों को कम करने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 3 फेस मास्क, बेदाग दिखेगी त्वचा

Disclaimer