
Carbon Baby Syndrome: पिछले महीने बिहार के भागलपुर क्षेत्र से एक खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया। एक ढाई वर्ष के बच्चे लव कुमार को अचानक बीमार पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसका रंग लगातार काला पड़ता जा रहा था। बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जिस बच्चे को भर्ती किया गया उसका रंग जन्म के समय ऐसा नहीं था। लेकिन समय के साथ रंग स्याही जितना काला होता गया। जानते हैं क्या है कार्बन बेबी सिंड्रोम और इसके लक्षण, कारण और इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
कार्बन बेबी सिंड्रोम क्या है?- Carbon Baby Syndrome in Hindi
कार्बन बेबी सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें बच्चे की त्वचा काली पड़ने लगती है। दस लाख में से किसी एक को ये बीमारी होती है। सूर्य की रौशनी के संपर्क में आने से इस बीमारी के लक्षण तेजी से बढ़ने लगते हैं। इस बीमारी का इलाज न किया जाए, तो ये जानलेवा भी बन सकती है।
कार्बन बेबी सिंड्रोम के लक्षण- Carbon Baby Syndrome Symptoms
इन लक्षणों को मौजूदा केस के आधार पर देखा गया है-
- कार्बन बेबी सिंड्रोम होने पर त्वचा का रंग गहरा काला हो जाता है।
- पैर के तलवे और हथेली के रंग में हल्का बदलाव नजर आ सकता है।
- चेहरे पर पैची स्किन नजर आना भी कार्बन बेबी सिंड्रोम का लक्षण है।
इसे भी पढ़ें- Friendly Parenting: बच्चे आसानी से मानेंगे आपकी हर बात, अपनाएं फ्रैंडली पैरेंटिंग के ये खास टिप्स
कार्बन बेबी सिंड्रोम का कारण- Carbon Baby Syndrome Causes
ऐसा त्वचा में मेलानिन तत्व के बढ़ जाने के कारण होता है। जब खून में बीटा मैलेनोसाइट और स्टुमेल्टिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है तो ये बीमारी होती है। इस बीमारी का इलाज न होने पर लिवर, ब्रेन और किडनी आदि अंग प्रभावित हो सकते हैं। कार्बन बेबी सिंड्रोम लड़का या लड़की दोनों में से किसी को भी हो सकता है।
कार्बन बेबी सिंड्रोम का इलाज- Carbon Baby Syndrome Treatment
कार्बन बेबी सिंड्रोम का इलाज करने के लिए मेलानिन स्टिमुलेटिव हार्मोन का टेस्ट किया जाता है। इस बीमारी का इलाज काफी महंगा होता है जिसके कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता। इस बीमारी का पता लगाने के लिए स्किन बायोप्सी भी की जाती है। कार्बन बेबी सिंड्रोम से बचाव संभव नहीं है। हालांकि धूप से बचकर इस बीमारी के लक्षणों को बढ़ने से रोका जा सकता है। इस बीमारी का पूर्ण इलाज संभव नहीं है। इलाज के जरिए केवल लक्षणों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
कार्बन बेबी सिंड्रोम एक रेयर सिंड्रोम है। इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।