Doctor Verified

एयर कंडीशनर (AC) वाले कमरे में सिगरेट पीना हो सकता है खतरनाक, जानें सेहत के लिए इसके दुष्प्रभाव

धूम्रपान से सेहत को कई तरह के नुकसान होते हैं। इस लेख में जानते हैं कि एयर कंडीशनर रूम में धूम्रपान से सेहत पर क्या नुक्सान हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
एयर कंडीशनर (AC) वाले कमरे में सिगरेट पीना हो सकता है खतरनाक, जानें सेहत के लिए इसके दुष्प्रभाव

Why Smoking In An Air-Conditioned Room Is Harmful: कुछ लोगों को सिगरेट पीने की आदत होती है। ऐसे लोग किसी भी तरह के स्ट्रेस या टेंशन होने पर सिगरेट पीने लगते हैं। कुछ लोगों को हर घंटे में सिगरेट पीने का मन करता है। सिगरेट पीने वाले को इसके नुकसान होते हैं, लेकिन जो लोग इन लोगों के आसपास भी होते हैं तो उनको भी सिगरेट से होने नुकसान होने की संभावना अधिक होती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार धूम्रपान एक एयर कंडीशनर (एसी) कमरे में किया जाता है, तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। एयर कंडीशनर कमरे के बंद वातावरण में धूम्रपान से हानिकारक केमिकल्स और धुआं कमरे में ज्यादा देर तक रहता है, जिससे सेहत को अधिक नुकसान हो सकता है। इस लेख में धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के पल्मोनोलॉजी और स्लीफ मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर नवनीत सूद से जानते हैं कि एयर कंडीशनर रूम में धूम्रपान से सेहत पर क्या असर पड़ता है। साथ ही, इससे पेसिव स्मोकिंग का खतरा भी बढ जाता है।  

एयर कंडीशनर कमरे में धूम्रपान सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक हो सकती है? - Can Smoking In Air Conditioned Room Is Bad For Health in Hindi

एयर कंडीशनर कमरे में एयर वेंटिलेशन सीमित होता है। आमतौर पर एसी कमरे में ताजी हवा का प्रवेश बहुत कम या नहीं होता है। दरअसल, एयर कंडीशनर चलाते समय खिड़की दरवाजे बंद करने होते हैं। इस स्थिति में, जब कोई व्यक्ति कमरे में धूम्रपान करता है या सिगरेट पीता है, तो धुआं और हानिकारक केमिकल्स कमरे के अंदर ही बने रहते हैं। साथ ही, कमरे की हवा में मिल जाते हैं। यह केमिकल्स खुले वातावरण की अपेक्षा कमरे में ज्यादा समय तक रहते हैं। इससे यह प्रदूषित हवा और हानिकारक तत्व फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

Can Smoking In Air Conditioned Room Is Bad For Health

एयर कंडीशनर रूम में धूम्रपान से सेहत पर क्या प्रभाव होते हैं? - Effects On Health When Smoking In Air Conditioner Room In Hindi 

फेफड़ों और रेस्पिरेटरी सिस्टम पर असर

धूम्रपान करने से फेफड़ों और रेस्पिरेटरी सिस्टम को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। एयर कंडीशनर कमरे में धूम्रपान करने से यह प्रभाव और अधिक गंभीर हो सकता है। किसी बंद जगह में धूम्रपान करने से रेस्पिरेटरी इंफेक्शन, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। 

हृदय रोगों का जोखिम बढ़ता है

धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को हृदय से संबंधित बीमारियों का खतरा अधिक होता है। एसी कमरे में धूम्रपान के कारण हानिकारक तत्व सीधे ब्लड में प्रवेश करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है। लंबे समय तक इस प्रकार के संपर्क से हृदय रोग, हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है।

कैंसर का खतरा बढ़ना

तंबाकू के धुएं में कई प्रकार के कैंसर युक्त तत्व (Carcinogens) होते हैं। एयर कंडीशनर कमरे में धूम्रपान करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, खासकर फेफड़ों, मुंह, गले, और लिवर के कैंसर का जोखिम अधिक होता है। साथ ही, पेसिव स्मोकिंग करने वालों के लिए भी यह जोखिम कम नहीं होता है। बच्चों और बुजुर्गों में भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

एयर कंडीशनर रूम में सिगरेट पीने से स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है। इसका ज्यादा प्रभाव बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं में देखने को मिलता है। सिगरेट पीने वालों को हमेशा धूम्रपान खुले वातावरण में करना चाहिए। साथ ही, धीरे-धीरे सिगरेट पीने की आदत को कम करना चाहिए। धूम्रपान करते समय गले में दर्द, खांसी, खराश या बलगम में खून दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Read Next

त्वचा की रंगत में अचानक आने लगा बदलाव? जानें क्या हो सकते हैं Skin Discoloration के कारण

Disclaimer