गाड़ियों की बढ़ती संख्या की वजह से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। दिल्ली-एनसीआर व आसपास राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। लेकिन, प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर चल रहा है, जो हर रोज लोग की सेहत को खराब करने के कार्य कर रहा है। ऐसे में लोग घरों पर एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग घर में इनडोर प्लांट लगा रहे हैं। कुछ लोगों के मन में अक्सर सवाल रहता है कि क्या वाकई में इनडोर प्लांट घर का प्रदूषण कम कर सकते हैं। आगे नोएड़ा के फैमिली क्लीनिका के जनरल फिजीशियन डॉ. विनोद शर्मा से जानते हैं कि क्या इंडोर प्लांट से प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
इनडोर प्लांट से क्या प्रदूषण को कम किया जा सकता है? - Can Indoor Plants Reduce Pollution in Room In Hindi
इनडोर प्लांट से कमरे का प्रदूषण काफी हद तक कम किया जा सकता है। नासा द्वारा इनडोर प्लांट्स पर एक स्टडी की गई जिसमें ये पाया कि कमरे में रखें प्लांट कमरे में फैली हानिकारक गैस को अवशोषित करने और ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इस स्टडी से इस बात का खुलासा हुआ कि कमरे के प्रदूषण को दूर करने के लिए आप इनडोर प्लांट का सहारा ले सकते हैं।
रूम के प्रदूषण को कम करने के लिए इनडोर प्लांट लगाने के फायदे - Benefits Of Indoor Plants To Reduce Room Pollution In Hindi
- वीओसी को हटाना: कई इनडोर पौधों में हानिकारक वीओसी को अवशोषित करने और तोड़ने की क्षमता होती है, जो आम घरेलू वस्तुओं से निकलते हैं। सबसे प्रभावी वीओसी अवशोषकों में से कुछ में स्नेक प्लांट (सैन्सेविया), स्पाइडर प्लांट (क्लोरोफाइटम कोमोसम), और पीस लिली (स्पैथिफिलम) शामिल हैं।
- ऑक्सीजन को बढ़ाएं: प्रकाश संश्लेषण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इस प्राकृतिक तंत्र से कमरे में ऑक्सीजन के स्तर में वृद्धि होती है, जिससे कमरे में ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होता है।
- ह्यूमिडिटी को नियंत्रित करें: कुछ पौधे वाष्पोत्सर्जन नामक प्रक्रिया के माध्यम से जलवाष्प छोड़ते हैं। इससे न केवल घर के अंदर नमी बढ़ती है, इससे कमरे की ह्यूमिडिटी का स्तर नियंत्रित रहता है।
- धूल और एलर्जी को हटाना: इनडोर पौधों की पत्तियां धूल और एलर्जी सहित एयर डस्ट पार्टिकल को हटाने में सहायक होती हैं। यह एयर को फिल्टर कर सकती हैं, जो आपको रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं से बचाने में सहायक होती हैं।
इसे भी पढ़ें : हवा को शुद्ध करने वाले ये 10 पौधे अपने बेडरूम में लगाएंगे, तो आपको मिलेंगे ढेर सारे स्वास्थ्य लाभ
अगर आप अपने रूम के लिए इंडोर प्लांट लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप प्लांट बेचने वालों की मदद ले सकते हैं। कई पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है, जबकि कुछ प्लांट कम देखभाल में ही रह जाते हैं। ऐसे में आप कम देखभाल वाले प्लांट का चुनाव कर सकते हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए आप इंडोर प्लांट को घर पर लगा सकते हैं। साथ ही, बिना किसी काम के बाहर जाने से बचें, क्योंकि इससे आपको सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।