Doctor Verified

क्‍या H3N2 इंफ्लुएंजा इन्‍फेक्‍शन में एंटीबॉयोटिक्स खाना असरदार है? जानें डॉक्‍टर से

H3N2 Influenza Infection: क्‍या इंफ्लुएंजा होने पर एंटीबॉयोटिक्स खाना सही है? क्‍या इससे वायरस शरीर छोड़ देता है? आगे जानेंगे ऐसे सवालों का जवाब।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 28, 2023 13:00 IST
क्‍या H3N2 इंफ्लुएंजा इन्‍फेक्‍शन में एंटीबॉयोटिक्स खाना असरदार है? जानें डॉक्‍टर से

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Would Antibiotics Work in H3N2 Influenza Infection: H3N2 वायरस इंसानों के ल‍िए जानलेवा हो सकता है। यह वायरस, शरीर की इम्‍यून‍िटी पर अटैक करता है। इंफ्लुएंजा वायरस क‍िसी भी उम्र के व्‍यक्‍त‍ि को अपनी चपेट में ले सकता है। इस संक्रमण का खतरा बच्‍चे, बूढ़े और गर्भवती मह‍िलाओं को ज्‍यादा होता है। इंफ्लुएंजा वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं। जैसे गले में दर्द होना, बुखार, थकान, शरीर में दर्द आद‍ि। जैसे-जैसे समय बढ़ता है, लक्षण भी बढ़ने लगते हैं। वायरस के शरीर में मौजूद होने के कारण शौच से खून आना, सांस लेने में परेशानी, उल्‍टी होने जैसे गंभीर लक्षण भी नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों को दूर करने के ल‍िए कई लोग एंटीबायोट‍िक्‍स का सेवन कर लेते हैं। क्‍या वाकई एंटीबायोट‍िक्‍स, H3N2 वायरस पर असरदार है? इस सवाल का जवाब हम आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

क्‍या एंटीबॉयोटिक्स H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस पर असरदार है?- Would Antibiotics Work in H3N2 Influenza Infection

antibiotics in influenza

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि एंटीबायोट‍िक्‍स खाकर H3N2 इंफ्लुएंजा इन्‍फेक्‍शन का इलाज नहीं क‍िया जा सकता। ज्‍यादातर लोग अधूरी जानकारी के साथ एंटीबायोटिक्स का सेवन कर लेते हैं। इन दवाओं को डॉक्‍टर की सलाह के बगैर खाना हान‍िकारक हो सकता है। इंफ्लुएंजा, वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है। एंटीबायोट‍िक्‍स स‍िर्फ बैक्‍टीर‍िया के कारण होने वाली बीमारी या इन्‍फेक्‍शन को खत्‍म करने में मदद करती है। कोव‍िड के दौरान मरीजों ने एंटीबायोट‍िक्‍स का सेवन करना शुरू कर द‍िया था। लेक‍िन अब ऐसी गलती न करें। ज्‍यादा एंटीबायोट‍िक्‍स खाने से शरीर एंटी-एंटीबायोट‍िक बन जाता है। ऐसा होने से, एंटीबायोट‍िक्‍स का असर आपके शरीर पर नहीं होता। यानी दवा का असर शरीर पर नहीं होता। एंटीबायोट‍िक्‍स की जगह, हेल्‍दी डाइट, गुनगुना पानी और व‍िटाम‍िन-सी से भरपूर आहार लेना चाह‍िए। एच3एन2 वायरस म्‍यूटेट हो सकता है। मतलब अगर आपको यह इन्‍फेक्‍शन हो चुका है, तो ऐसा जरूरी नहीं है क‍ि दोबारा यह आपके शरीर में प्रवेश नहीं करेगा। शरीर में सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण नजर आने पर डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाह‍िए। 

इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक दवाओं के साथ क्या खाएं और क्या नहीं? जानें डायटीशियन से 

एंटीबॉयोटिक्स खाने के नुकसान- Side Effects of Antibiotics  

क‍िसी भी मेड‍िकल शॉप पर एंटीबायोट‍िक्‍स आसानी से उपलब्‍ध होती हैं। आम लोग यह सोचते हैं क‍ि खांसी, बुखार या दर्द के ल‍िए इनका सेवन क‍िया जा सकता है। जबक‍ि ऐसा नहीं है। एंटीबायोट‍िक्‍स का ज्‍यादा सेवन करने से पाचन तंत्र खराब हो सकता है। ज्‍यादा गोली खा लेने से पेट में दर्द महसूस हो सकता है। अन्‍य लक्षणों की बात करें, तो जरूरत से ज्‍यादा एंटीबायोट‍िक्‍स खाने से उल्‍टी, दस्‍त, सूजन आद‍ि समस्‍याएं हो सकती हैं। वैसे तो एंटीबायोट‍िक्‍स, बीमारी से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। लेक‍िन इन दवाओं का ज्‍यादा सेवन करने से शरीर में मौजूद गुड बैक्‍टीर‍िया मर जाते हैं। गुड बैक्‍टीर‍िया के कम हो जाने से, आपका शरीर जल्‍दी बीमारी की चपेट में आ जाता है।

H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस पर एंटीबायोट‍िक्‍स असरदार नहीं होती। डॉक्‍टर की सलाह ल‍िए बगैर, दवाओं का सेवन न करें। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer