कोरोना का नया मामला आया सामने, वैक्सीन लगवाने के बाद भी हुआ कोविड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कैलिफोर्निया में कोरोना का चौकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि वहां एख व्यक्ति वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड पाया गया।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना का नया मामला आया सामने, वैक्सीन लगवाने के बाद भी हुआ कोविड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कई देश ऐसे हैं जहां पर वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन देशों में अमेरिका भी आता है। अमेरिका में फाइजर की वैक्सीन लोगों को दी जा रही है। लेकिन वहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कैलिफोर्निया में एक पुरुष नर्स ने फाइजर की वैक्सीन एक व्यक्ति को लगाई थी। 1 हफ्ते तक उस व्यक्ति में किसी भी तरह के दुष्परिणाम नजर नहीं आए। लेकिन एक हफ्ते बाद उस व्यक्ति को ठंड लगने लगी और थकान महसूस होने के साथ-साथ पूरे शरीर में दर्द होने लगा। इन लक्षणों को देखकर वह अस्पताल गया और वहां जब उसने अपनी जांच कराई तो वह कोरोनावायरस पाया गया। अब सवाल यह है कि वैक्सीन लगाने के 6 दिन बाद वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव कैसे पाया जा सकता है? क्या वैक्सीन ही कारगर नहीं है? या वैक्सीन गलत तरीके से लगाई गई है? जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

vaccine

अमेरिका के विशेषज्ञ

रेमर्स (जो कि अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ है) उनके मुताबिक, वैक्सीन शरीर में वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा करती है। लेकिन इस काम में उसे 10 से 15 दिन का समय लग जाता है। जहां वैक्सीन का पहला डोज 50% काम करता है। वही दूसरा डोस 95% तक लाभकारी है। ऐसे भी दोनों डोज़ लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन तैयार: इन 4 राज्यों से होगी परीक्षण की शुरुआत, दो दिन तक होगा आकलन

ब्राजील के एक्सपर्ट

ब्राजील के क्वेश्चन ऑफ साइंस इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष और बायोलॉजिस्ट नतालिया पस्टर्नक के मुताबिक, जब शरीर को वैक्सिंग मिलती है तो वह एंटीबॉडी बनता है लेकिन इसका असर शरीर में दो हफ्तों में बनता है यानि आप वैक्सीन के 2 हफ्ते बाद ही वायरस से सुरक्षित रह पाएंगे। एक्सपर्ट कहते हैं कि पहली खुराक के माध्यम से शरीर में इम्यूनिटी पैदा करने की शुरुआत होती है और दूसरी खुराक के माध्यम से महामारी के खिलाफ बेहतर प्रतिरक्षा प्रक्रिया पैदा होती है।

इसे भी पढ़ें- भारत में अबतक 20 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, दिल्ली से एक पॉजिटिव महिला ट्रेन से आंध्र प्रदेश पहुंची

साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ जॉर्ज कलील के मुताबिक, वैक्सीन की पहली खुराक में तो तकरीबन 1 महीने का इंतजार करें। उसके बाद ही दूसरी खुराक लें। दूसरी खुराक लेने के बाद कम से कम 15 दिन तक कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई गाइडलाइंस को फॉलो करें। तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे। हालांकि कुछ जगह ऐसी है जहां पर 1 को राखी किसने बांधी दूसरी खुराक दी जा रही है।

वैक्सीन लेने के बाद क्या सावधानी बरतें

नतालिया पस्टनर्क कहती हैं कि वैक्सीन लेने के बाद जब घर लौटे तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के साथ-साथ मास्क और नियमित रूप से हाथ धोएं। इसके बाद दूसरी दोस्त का इंतजार करें और उसे लेने के 15 दिन बाद तक उसके प्रभावी होने का इंतजार करें।न 

Read More Articles on Health news in hindi

Read Next

अगले 10 दिनों में शुरू हो सकता है भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्रालय

Disclaimer