अक्सर होठों या मुंह के आसपास अचानक दर्दनाक फुंसी या छाले (blisters) हो जाते हैं, जिन्हें आम भाषा में कोल्ड सोर (Cold sore) कहा जाता है। बदलते मौसम होने वाले इस तरह के दानों और छालों को लोग मौसमी बुखार या एलर्जी मान लेते हैं। लेकिन असल में ये संक्रामक वायरल संक्रमण है।
होंठ और मुंह के आसपास होने वाले इन दानों को हरपीज कहा जाता है, जो हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप-1 (HSV-1) के कारण होता है। कोल्ड सोर को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं। इसमें सबसे अहम है कि क्या किस करने से कोल्ड सोर फैलता है?
कोल्ड सोर क्या है?- What is Cold Sore?
मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड सोर को हिंदी में जुकामी फुंसी या हर्पीज लेबियालिस भी कहा जाता है। यह एक प्रकार के छोटे दाने होते हैं, जो होंठ और मुंह के आसपास तेजी से उभर आते हैं। अक्सर लोगों को कोल्ड सोर की परेशानी लोगों को किसी संक्रमण या मौसमी बुखार के कारण होती है।
कोल्ड सोर के प्रकार
दिल्ली के जनरल फिजिशियिन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि कोल्ड सोर का वायरस मुख्य रूप से 2 प्रकार का होता है।
1. HSV-1 (Herpes Simplex Virus Type 1) – मुंह के चारों ओर कोल्ड सोर की वजह बनता है।
2. HSV-2 (ज्यादातर जननांग हर्पीज से जुड़ा है, लेकिन ओरल सेक्स के जरिए मुंह के आसपास और अंदर फैलता है।)
क्या किस करने से कोल्ड सोर फैल सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. सुरिंदर कुमार बताते हैं कि कोल्ड सोर का वायरस किस करने या पार्टनर के साथ किसी प्रकार का भी संपर्क बनाने से फैलता है। जब कोल्ड सोर किसी व्यक्ति के शरीर में पूरी तरह से एक्टिव होता यानी की छाला या फुंसी मुंह के आसपास पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है और उसमें खुजली व जलन हो रही है। अगर ऐसे में पार्टनर को किस किया जाए, तो वायरस उसके शरीर में भी प्रवेश कर सकता है। इसके कारण दूसरे पार्टनर को भी कोल्ड सोर की परेशानी हो सकती है।
डॉक्टर के अनुसार, अक्सर लोग ऐसा मानते हैं कि कोल्ड सोर अगर सूख रहा है, तो संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कोल्ड सोर का छाला सूखने के बाद संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
कोल्ड सोर फैलने की संभावना किन स्थितियों में अधिक होती है?
कोल्ड सोर के फैलने की संभावना कुछ विशेष परिस्थितियों में ज्यादा होती है। इसमें शामिल हैः
फुंसी के फटने पर
टिंगलिंग या खुजली महसूस होने पर
छाले सुखने पर हो, लेकिन कोई उसकी पपड़ी हटा दें
त्वचा सामान्य दिख रही हो
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है
कोल्ड सोर के लक्षण क्या होते हैं?
आपके मुंह और होंठ के आसपास निकलने वाले छाले कोल्ड सोर ही हैं या नहीं, इसकी पहचान के लिए आप नीचे बताए गए लक्षणों पर गौर कर सकते हैं। इसमें शामिल हैः
मुंह के आसपास होने वाले छालों में दर्द और जलन
होंठ के किनारे पर निकलने वाले दाने छोटे-छोटे दर्दनाक हों
बुखार, गले में खराश की परशानी हो
ग्रंथियों में सूजन
शरीर में होने वाली थकान और दर्द
इसे भी पढ़ेंः सेहत को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचाते हैं ये 5 तरह के प्रोटीन, जानें
अगर पार्टनर को कोल्ड सोर है तो क्या करें?
किस न करें जब तक छाला पूरी तरह ठीक न हो जाए
पार्टनर के साथ गिलास और प्लेट बिल्कुल भी शेयर न करें
ओरल सेक्स से बचें
संक्रमित क्षेत्र को छूने से बचें और साबुन से हाथ धोएं
इसे भी पढ़ेंः लिवर को हेल्दी रखते हैं ये 10 फूड्स, जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा
क्या कोल्ड सोर खतरनाक होता है?
आमतौर पर कोल्ड सोर की परेशानी बुखार और मौसमी इंफेक्शन के कारण होती है। जो 7–10 दिनों में खुद ठीक हो जाता है। लेकिन अगर यह बार-बार हो रहा है या आंखों के पास है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
निष्कर्ष
डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि किस करने से कोल्ड सोर फैल सकता है, खासकर जब छाले एक्टिव हों। HSV-1 वायरस अत्यधिक संक्रामक होता है और एक बार संक्रमित होने पर जीवन भर शरीर में बना रहता है। इसलिए जरूरी है कि अगर किसी पार्टनर को कोल्ड सोर हो, तो पार्टनर को किस करने और संबंध बनाने से परहेज करें।
FAQ
हरपीज के दाने कैसे दिखते हैं?
हरपीज के दाने छोटे-छोटे फफोले जैसे होते हैं जो खुजली, जलन और दर्द पैदा करते हैं। ये लाल, तरल से भरे हुए होते हैं और आमतौर पर जननांग, होंठ या कमर के आसपास दिखते हैं।क्या हरपीज आपको मार सकता है?
हरपीज आमतौर पर जानलेवा नहीं होता, लेकिन कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं। नवजात शिशु या न्यूरोलॉजिकल संक्रमण में जोखिम बढ़ सकता है।हरपीज कितने दिन में ठीक होता है?
हरपीज आमतौर पर 2 से 4 हफ्तों में ठीक हो जाता है। दर्द और त्वचा के घाव धीरे-धीरे कम होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को लंबे समय तक पोस्ट हरपीज का दर्द रह सकता है।