Doctor Verified

क्या इलाज के बाद दोबारा हो सकती है कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या? जानें डॉक्टर की राय

हाथों में झुनझुनी या सुन्न होना कार्पल टनल सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है। आगे जानते हैं कि क्या इलाज के बाद यह समस्या दोबारा हो सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या इलाज के बाद दोबारा हो सकती है कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या? जानें डॉक्टर की राय

हाथ और कलाई की मदद से हम लगभग सभी कार्य करते हैं। लेकिन, कई बार कुछ समस्याओं के चलते हमें हाथों में झुनझुनी महसूस हो सकती है। अगर, यह समस्या आपको लगातार हो रही है तो यह कार्पल टनल सिंड्रोम का संकेत हो सकती है। कार्पल टनल एक बेहद ही छोटा मार्ग होता है, यह हथेली और हाथ की मांसपेशियों को जोड़ने का काम करता है। इससे मीडियन नस (Median Nerve) गुजरती है, जब इस नस पर दबाव पड़ता है, तो व्यक्ति को हाथ में सुन्नता या झुनझुनी महसूस हो सकती है। कई बार किसी चीज को उठाने में दर्द का एहसास होता है। इससे हथेली और उंगलियां कमजोर हो सकती है। यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। लेकिन, सही समय पर इलाज के बाद इस स्थिति को ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर कार्पल टनल की मौजूदा स्थिति के आधार पर इलाज का विकल्प चुन सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि क्या कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या इलाज के बाद दोबारा हो सकती है। 

क्या इलाज के बाद दोबारा हो सकती है कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या - Can Carpal Tunnel Syndrome Recurrence After Treatment In Hindi

कार्पल टनल सिंड्रोम (carpal tunnel syndrome) होने पर व्यक्ति को काम करने में समस्या हो सकती है। मेडिकवर अस्पतला के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जयैंद्र यादव के अनुसार इस स्थिति में सबसे पहले अंगूठा और तर्जनी उंगली में लक्षण दिखाई देते हैं। इन उंगलियों में करंट की तरह महसूस होता है। कई बार यह झनझनाहट इतनी तेज होती है कि व्यक्ति की नींद खुल सकती है। इस स्थिति में किसी वस्तु को उठाने में परेशानी हो सकती है। 

यदि व्यक्ति को कार्पल टनल सिंड्रोम गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है, तो ऐसे में सर्जरी की मदद ली जा सकती है। डॉक्टर सर्जरी के द्वारा टनल में अधिक जगह बनाने और मीडियन नर्व पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए कार्पल लिगामेंट को काट सकते हैं। यह सर्जरी चीरे और एंडोस्कोप के द्वारा की जा सकती है। हालांकि, सर्जरी के बाद कापर्ल टनल सिंड्रोम होने की संभावना कम होती है। लेकिन, ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ये दोबारा नहीं होगा। बेहद कम प्रतिशत मामलों में यह समस्या दोबारा हो सकती है। 

carpal tunnel syndrome recurrence

सर्जरी के बाद भी कार्पल टनल सिंड्रोम दोबारा होने के कारण - What Causes Carpal Tunnel To Come Back?

डॉक्टरों और रिसर्च के मुताबिक कुछ कार्पल टनल सिंड्रोम के लक्षण दोबारा महसूस होने के पीछे कुछ कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे सर्जरी के बाद दोबारा से टिश्यू का निर्माण होता है, जो मीडियन नर्व को संकुचित कर सकता है। इसके अलावा, सर्जरी की जगह पर सूजन के कारण मीडियन नर्व पर दबाव पड़ सकता है। वहींं, कुछ मामलों में सर्जरी से पहले तंत्रिका (मीडियन नर्व) स्थायी रूप से डैमेज हो चुकी होती है, इसलिए जब सर्जरी से नस का दबाव हटा दिया, तो नस पहले से डैमेज होने के कारण कुछ लक्षण बने रह सकते। इसके अलावा, यदि पूरी तरह से टेंडन हटाए नहीं जाते हैं, तो बाद में यह दोबारा समस्या का कारण बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : कार्पल टनल सिंड्रोम की वजह से हो सकती है हाथों में झुनझुनाहट, जानें क्या हैं इसके जोखिम कारक

कार्पल टनल सिंड्रोम के हल्के लक्षणों को ठीक करने के लिए डॉक्टर एक्सरसाइज या फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दे सकते हैं। हल्के लक्षण इस तरह से आगे नहीं बढ़ते हैं। जबकि, कुछ मामलों में यह धीरे-धीरे गंभीर समस्या बन सकते हैं।

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 21 May 2024, पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer