Doctor Verified

ब्रेन फ्लूइड में बदलाव से भी हो सकता है सिरदर्द, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। डॉक्टर के मुताबिक ब्रेन के फ्लूइड में बदलाव के कारण भी ऐसा हो सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेन फ्लूइड में बदलाव से भी हो सकता है सिरदर्द, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

सिरदर्द एक ऐसी समस्या है, जो लगभग हर व्यक्ति को परेशान करती है। दिमाग में किसी भी तरह के दबाव के कारण सिरदर्द होना एक आम समस्या है। आज के समय में बढ़ते काम के प्रेशर की वजह से लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या होने लगी है। लेकिन, इस समस्या के पीछे कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो सही लाइफस्टाइल न होने के कारण भी लोगों सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है। एम्स की डीएम न्यूरोलॉजी डॉक्टर प्रियंका शेहरावत के अनुसार ब्रेन में मौजूद फ्लूइड में बदलाव के कारण भी लोगों को सिरदर्द की समस्या हो सकती है। 

ब्रेन फ्लूइड (मस्तिष्कमेरु द्रव) क्या है? - What is cerebrospinal fluid in Hindi

आपके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर मस्तिष्कमेरु द्रव (सीएसएफ) की एक सुरक्षात्मक परत होती है। सीएसएफ में पोषक तत्व होते हैं जिनका उपयोग आपका मस्तिष्क कर सकता है। सीएसएफ परत आपके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को अचानक होने वाली गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करती है। 

इसका प्रभाव किसी जार के अंदर अंगूर डालने जैसा हो सकता है। यदि जार खाली है और आप इसे अच्छे से हिलाते हैं, तो आप अंगूर को नुकसान हो सकता है। यदि आपके पास सीएसएफ नहीं होता, तो आपके मस्तिष्क की भी यही स्थिति होती। लेकिन, यदि आप जार को पानी से भरते हैं और फिर उसे हिलाते हैं, तो पानी अंगूर की गति को धीमा कर देता है और उसे नुकसान से बचाता है। ठीक इसी तरह ब्रेन के चारों ओर मौजूद फ्लूइड ब्रेन को नुकसान होने से बचाने का काम करता है। 

अधिक उम्र के लोगों में सहज सीएसएफ रिसाव की संभावना अधिक होती है। इसकी औसत आयु 42 वर्ष है। महिलाओं में इस समस्या की संभावना अधिक होती है।  

brain fluid causes headache in hindi

क्या ब्रेन फ्लूइड से सिरदर्द हो सकता है? - Can Brain Fluid Causes Headache in Hindi 

डॉक्टर के मुताबिक जब ब्रेन के फ्लूइड पर दबाव या प्रेशर पड़ता है तो आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इस दौरान व्यक्ति को दिखाई देने में भी परेशानी हो सकती है। इसी तरह यदि फ्लूइड का प्रेशर कम हो जाता है, तो इससे भी आपको सिरदर्द हो सकता है। लेकिन, यह आपके पोश्चर की वजह से भी बढ़ सकता है। अगर आपको ये समस्या लगातार हो रही है तो ऐसे में आप तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें। 

इसे भी पढ़ें : क्या ब्रेन स्कैन से बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चल सकता है? जानें इस रोग का इलाज

सिरदर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें ब्रेन फ्लूइड में होने वाले बदलाव को भी शामिल किया जा सकता है। इस विषय पर डॉ. प्रियंका शेहरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में डॉक्टर से ब्रेन फ्लूइड की समस्या और इसके प्रभाव को विस्तार से समझाया है। यदि, आपको भी बार-बार सिरदर्द होता है, तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस समस्या के सही कारणों की जांच कराएं। 

 

Read Next

प्रदूषण की वजह से गले में हो रही है खराश, तो अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगा आराम

Disclaimer