त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो लाने और बालों कर हर प्राब्‍लम का इलाज है छाछ, जानें उपयोग का तरीका

छाछ न केवल पाचन के लिए अच्छी है, बल्कि यह आपकी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Sep 10, 2020 16:10 IST
त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो लाने और बालों कर हर प्राब्‍लम का इलाज है छाछ, जानें उपयोग का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

छाछ एक कूलिंग ड्रिंक है, जो परम शीतलन गुणों के साथ पैक है। यह दूध से बना सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पेय में से एक है। छाछ को अक्‍सर लोग गर्मियों में हाइड्रेट रहने और हीट स्‍ट्रोक से बचने के लिए पीते हैं। छाछ या बटरमिल्‍क, अत्यधिक पौष्टिक है और आपके पेट के लिए अच्छा है। छाछ पीने से आपके आंतरिक स्वास्थ्य के साथ आपकी त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ रखने में मदद मिल सकती है। शायद ही आप जानते होंगे कि यह आपकी त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा हो सकती है। जी हाँ, छाछ का का उपयोग आप कई प्रकार के स्किनकेयर और हेयरकेयर प्राब्‍लम्‍स को दूर करने के लिए कर सकते हैं। यह आपके आंतरिक और बाहरी स्वास्थ्य दोनों के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है।

त्वचा के लिए छाछ का उपयोग करना

त्वचा की विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के लिए छाछ का उपयोग किया जा सकता है। इसकी सबसे अच्‍छी बात ये हैं कि यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। छाछ में त्‍वचा की सफाई करने वाले एंजाइम होते हैं, जो त्वचा की क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करने में मदद करते हैं। आइए यहां त्‍वचा के लिए छाछ के कुछ फायदे जानें। 

Buttermilk For Skin

  • यदि आप सनटैन का सामना कर रहे हैं, तो आप अपनी त्‍वचा पर छाछ लगाएं और मालिश करें। यह आपकी त्वचा पर एक सुखदायक प्रभाव छोड़ेगा और इसे जल्दी से ठीक करने में मदद करेगा।
  • चेहरे के जिद्दी निशान को कम करने के लिए भी छाछ एक बेहतरीन उपाय है। आप छाछ और संतरे के छिलके के पाउडर को मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन, मसूर दाल आदि जैसे कई अन्य सामग्रियों में छाछ को मिलाकर पेस्‍ट बनाकर लगा सकते हैं। यह आपकी त्‍वचा को प्राकृतिक चमक देगा। 
  • मुल्तानी मिट्टी, हल्दी पाउडर, अखरोट का पाउडर और छाछ को मिलाकर लगाने से यह एक एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब के रूप में काम करता है। आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
  • आप छाछ, चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी का फेस क्लींजर बनाकर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करके आपको एक सॉफ्ट और ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।  

त्‍वचा के लिए छाछ के फायदे 

  • छाछ से त्वचा के मुंहासे और धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
  • छाछ आपके खुले छिद्रों यानि ओपन पोर्स को बंद करने में मददगार है। 
  • यह एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और यह टैनिंग, सनबर्न और सन डैमेज को कम करता है।
  • यह आपको एक ग्‍लोइंग त्‍वचा देने में मददगार है। 

बालों के लिए छाछ का उपयोग करना

बालों के लिए आप छाछ का उपयोग करने के लिए जैतून के तेल में अंडा और केला डालकर हेयर मास्‍क बना सकते हैं। इस तरह आप कई तरह से हेयर पैक और हेयर मास्क बना सकते हैं।  यह आपके बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा और आपके स्‍कैल्‍प को भी स्‍वस्‍थ और साफ रखेगा। 

  • आप छाछ को जैतून के तेल में डालें और फिर आप इसमें मसले हुए केले और फिर इसमें अंडे और शहद डालें। इसके बाद आप हेयर मास्क को लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप हर्बल हेयर क्लीन्ज़र का उपयोग करके बालों को धो लें।
  • आप छाछ को सीधे अपने स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं और धीरे से मालिश कर सकते हैं। यह रूसी और खुजली वाली खोपड़ी का इलाज करने के लिए बहुत अच्छा है।
  • डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप नींबू के रस या सिरके के साथ छाछ मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं।

Buttermilk For Hair

बालों के लिए छाछ के कुछ फायदे

  • छाछ रूसी का इलाज करने में मदद करता है और खुजली वाली खोपड़ी को शांत करता है।
  • यह बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करता है और आपके बालों को एक प्राकृतिक चमक देता है।
  • यह आपके बालों को मजबूती देने और बालों के विकास में सहायक है। 
  • छाछ में आवश्यक प्रोटीन होते हैं, जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं और नए बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

इस प्रकार आप इस देसी नुस्‍खे को आजमाकर स्‍वस्‍थ मजबूत और लंबे बाल पा सकते हैं। यह आपकी त्‍वचा और बालों की समस्‍याओं का इलाज करने में भी बेहद फायदेमदं है। 

Read More Article On Grooming In Hindi 

Disclaimer