भिंडी का पानी पीने से दूर होती हैं महिलाओं की ये 7 समस्याएं, जरूर करें डाइट में शामिल

भिंडी का पानी पीने से महिलाओं में प्रजनन और योनि से जुड़ी समस्याओं में राहत मिल सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
भिंडी का पानी पीने से दूर होती हैं महिलाओं की ये 7 समस्याएं, जरूर करें डाइट में शामिल

भिंडी का सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन, फाइबर जैसे गुण कई बीमारियों से बचाने और शरीर में खून की कमी को पूरा करता है, जिससे एनीमिया की समस्या दूर होती है। इसके सेवन से किडनी से लेकर डायबिटीज की समस्या दूर होती है। महिलाओं में योनि इंफेक्शन से लेकर प्रजनन स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए भिंडी का पानी काफी लाभकारी होता है, तो आइए नेचुरोपैथी डॉ. श्री विद्या प्रशांत से जानते हैं सुबह खाली पेट भिंडी का पानी पीने के फायदे। 

भिंडी का पानी बनाने की विधि - Bhindi Water Recipe 

सामग्री - 

  • भिंडी - 2 से 3 
  • पानी - एक गिलास 

प्रयोग का तरीका - 

भिंडी को दो से तीन टुकड़ों में काट लें और एक गिलास पानी में डाल दें। इन्हें रात भर ढककर रख दें और सुबह खाली पेट भिंडी को अलग कर तरल को पी लें। 

भिंडी का पानी पीने के फायदे - Benefits of Bhindi Water in Hindi 

1. योनि स्वास्थ्य में करे सुधार - Okra Water Improves Vaginal Health in Hindi 

भिंडी का पानी जिंक और फोलिक एसिड का एक अच्छा स्रोत होता है, जो महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद कर सकता है। इसमें विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन के गुण भी मौजूद होते हैं, जो हार्मोन को नियंत्रित करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़े : क्या डायबिटीज में भिंडी खाने से शुगर कम होता है? जानें इसकी सच्चाई

2. प्रजनन क्षमता में करे सुधार - Okra Water Improves Fertility in Hindi 

भिंडी फोलेट, विटामिन सी, विटामिन बी, ल्यूटिन से भरपूर होता है, जो गर्भपात, प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्या को होने से रोकता है और भ्रूण के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देता है, लेकिन प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी डाइट में सिर्फ पकी भिंडी ही शामिल करें। 

3. ल्यूकोरिया का करता है इलाज - Okra Water Treats Leukorrhea in Hindi 

भिंडी अपनी श्लेष्मा प्रकृति के कारण आपके सिस्टम से ज्यादा बलगम हटाने में मदद कर सकता है, जो यह योनि डिस्चार्ज को कम करता है।

4. सूजन रोधी गुण - Okra Water Rich In Anti-Inflammatory Properties in Hindi 

भिंडी के पानी में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं जैसे योनि डिस्चार्ज, योनि में बैक्टीरिया और वायरस के कारण होने वाले संक्रमण।

5. मासिक धर्म स्वास्थ्य में सुधार - Okra Water Improves Menstrual Health in Hindi 

भिंडी का पानी मासिक धर्म स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। भिंडी में मौजूद उच्च फाइबर सामग्री मल त्याग को नियंत्रित करने और कब्ज को कम करने में मदद करता है, जो मासिक धर्म के दौरान एक आम समस्या है।

इसे भी पढ़े : बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

6. हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार करे - Okra Water Improve Bone Health in Hindi 

महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा ज्यादा रहता है, जिसमें मेनोपॉज के बाद हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। भिंडी का पानी कैल्शियम और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। 

7. स्तनपान के लिए दूध उत्पादन बढ़ाता है - Okra Water Increases Milk Production For Breastfeeding in Hindi 

भिंडी का पानी स्तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध उत्पादन को बढ़ाता है। इतना ही नहीं भिंडी में मौजूद श्लेष्मा निपल्स के दर्द को शांत करने और संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है।

वजाइना स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए भिंडी का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, ऐसे में आप इस पानी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी तरह के स्वास्थ्य समस्या से जुझ रहे हैं, तो भिंडी के पानी का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit : Shutterstock

 

Read Next

कार्ब्स क्रेविंग को दूर करने के लिए अपनाएं एक्‍सपर्ट के बताए ये 5 ट‍िप्‍स, रहेंगे हेल्‍दी

Disclaimer