क्‍या है एक्‍सरसाइज का सबसे सही समय, सुबह या शाम

व्‍यायाम का फायदा तब और अधिक मिलता है जब इसे सही समय पर किया जाये, इसलिए व्‍यायाम करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसके लिए उपयुक्‍त समय क्‍या है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या है एक्‍सरसाइज का सबसे सही समय, सुबह या शाम

नियमित व्‍यायाम करने से व्‍यक्ति शारीरिक रूप से फिट तो होता ही है साथ ही मानसिक रूप से भी स्‍वस्‍थ होता है। नियमित व्‍यायाम का फायदा तब और अधिक होता है जब आप सही समय पर व्‍यायाम करते हैं। व्‍यायाम के लिए सही समय के निर्धारण में कई तर‍ह के विवाद भी हुए हैं, कुछ शोधों में शाम के वक्‍त व्‍यायाम करना फायदेमंद बताया गया जबकि कुछ में सुबह। इस लेख में विस्‍तार से जानिये व्‍यायाम के लिए उपयुक्‍त समय क्‍या है।
Time to Exercise in Hindi

सुबह है अधिक प्रभावी

रात में भरपूर नींद लेने के बाद जब आप सुबह व्‍यायाम करते हैं तो इसे और अधिक ऊर्जा के साथ करते हैं और इससे पूरे दिन ऊर्जावान भी रहते हैं। इसलिए सुबह का वक्‍त व्‍यायाम के लिए न केवल बेहतर है बल्कि दिनभर सक्रिय रखने में भी कारगर है। तो अगर आप इससे पहले रात के समय व्‍यायाम करते थे तो उस दिनचर्या को बदल दीजिए और व्‍यायाम के लिए सुबह का वक्‍त निकालिये।

शोध के अनुसार

एप्‍लेशियन स्‍टेट यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये शोध की मानें तो, व्‍यायाम का अधिक लाभ पाने के लिए सुबह का वक्‍त बेहतर है। इस शोध के अनुसार अगर आपने रात में बेहतर नींद ली है तो सुबह के वक्‍त व्‍यायाम करने से दिनभर आप सक्रिय रहेंगे और दिमाग अच्‍छे से काम करेगा। इस शोध में यह बात भी पता चली कि अगर आप सुबह के वक्‍त व्‍यायाम करते हैं तो इससे रात में भी अच्‍छी नींद आती है।
Exercise in Hindi

इन बातों को भी जानें

हमारा शरीर एक एसी मशीन है, जो संतुलित ढंग से काम करती है। सारकाडियन रिदम्‍स (शरीर के अंदर मौजूद जैविक घड़ी) 24 घंटे के चक्र का पालन करती है और हार्मोन तथा स्वभाव सहित शरीर की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करती है। इसमें रोज की गतिविधियों से हमारे शरीर में होने वाला यह चक्र प्रभावित होता है। अगर यह प्रभावित हो जाये तो नींद सही तरीके से नहीं आती है और इससे अल्ट्रेडियन रिदम्‍स असंतुलित हो जाती है। लेकिन अगर आप सुबह के वक्‍त व्‍यायाम करते हैं तो यह प्रभावित नहीं होता है और आप दिनभर सक्रिय रहते हैं साथ ही रात में बेहतर नींद भी आती है।

इसे भी पढ़ें: पत्‍ता गोभी का ये डाइट प्‍लान 7 दिन में करता है वजन कम, जानें फॉलो करने का तरीका

इसलिए हर रोज सुबह के वक्‍त 30-40 मिनट का वक्‍त व्‍यायाम के लिए निकालें और खुद को बीमारियों से बचायें साथ ही शरीर को फिट भी रखें। इसके साथ खानपान में भी अनियमितता न बरतें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Exercise & Fitness in Hindi

Read Next

महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 5 बैक टोनिंग एक्सरसाइज, पूरा फिगर रहता है मेनटेन

Disclaimer