महिलाएं रात में उतारकर सोएं ब्रा, जानें ऐसा करने के 6 गजब के फायदे

Benefits Of Sleeping Braless: दिनभर ब्रा पहनकर रहना आपके स्वास्थ्य के लिए कई तरह से नुकसानदायक साबित हो सकती है, जानें बिना ब्रा के सोने के फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाएं रात में उतारकर सोएं ब्रा, जानें ऐसा करने के 6 गजब के फायदे


Benefits Of Sleeping Braless: अक्सर हम देखते हैं कि कुछ महिलाएं रात में ब्रा पहनकर सोती हैं। लेकिन आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि हमें रात में ब्रा उतारकर सोना चाहिए। दिन के समय और कहीं बाहर जाते समय ब्रा पहनना ठीक है। क्योंकि इससे आपके स्तन आकर्षक और सुडौल नजर आते हैं, लेकिन हर समय ब्रा पहनना कोई अच्छा विचार नहीं है। खासकर रात को सोते समय हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आरामदायक और ढीले कपड़े पहनने चाहिए। टाइट कपड़े या ब्रा जैसी इलास्टिक वाले कपड़े पहने से बचना चाहिए। इससे न सिर्फ आप नींद के दौरान आरामदायक महसूस करते हैं, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी साबित हो सकता है। कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि ब्रा नहीं पहनने से स्तन थुलथुले हो जाते हैं और उनकी शेप भी बिगड़ जाती है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। बल्कि सच्चाई तो यह है कि ब्रा पहनना अनिवार्य नहीं होता है। इसलिए अगर आप ब्रा नहीं पहनते हैं, तो इससे ब्रेस्ट पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि इसके लिए अन्य कारण जिम्मेदार होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि ब्रा उतारकर ही सोएं। इस लेख में हम आपको बिना ब्रा सोने के 5 फायदे (bina bra ke sone ke fayde) बता रहे हैं।

बिना ब्रा के सोने के फायदे- Benefits Of Sleeping Braless In Hindi 

नींद के दौरान आप सांस बेहतर ले पाते हैं

जब आप ब्रा पहन कर सोते हैं, तो इसमें लगे तार और इलास्टिक से आप काफी दबाव महसूस करते हैं। इससे आप सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं। यह अस्थमा रोगियों के लिए और भी अधिक असुविधाजन हो सकता है। ऐसे में ब्रा उतारकर सोने से आप खुलकर सांस ले पाते हैं।

Benefits Of Sleeping Braless

नींद अच्छी आती है

जब हम ब्रा उतारकर सोते हैं, तो हमें किसी भी प्रकार की असहजता महसूस नहीं होती है, जिसकी वजह से हम खुलकर सो पाते हैं। क्रोनोबायोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक की मानें तो सोते समय ब्रा या पैंटी जैसे तंग कपड़े पहनने से नींद प्रभावित होती है।

इसे भी पढ़ें: रात में ब्रा उतारकर सोना क्यों जरूरी है? एक्सपर्ट से जानें ब्रा पहनकर सोने के नुकसान

निपल की त्वचा शुष्क नहीं होती है

हर समय गद्देदार ब्रा पहनने से निपल्स की त्वचा शुष्क पड़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमरे निपल की त्वचा काफी संवेदनशील होती है। इसलिए यह हर समय ब्रा पहनने से बचने की सलाह दी जाती है। रात में ब्रा उतार सोने से भी निपल्स की स्थिति में सुधार हो सकता है।

कैंसर जैसे रोगों की संभावना कम हो जाती है

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर बहुत कैंसर में से एक है। इस गंभीर रोग के विकास में कई बार आपकी टाइट ब्रा और दिनभर इन्हें पहने रखना भी अहम भूमिका निभाता है।

ब्रेस्ट में सिस्ट से बचाव होता है

बहुत टाइट और तार वाली ब्रा पहनने से स्तनों में सिस्ट होने की संभावनी भी बढ़ती है। यह भी एक बड़ा कारण है कि आपको रात में ब्रेस्ट पहनकर नहीं सोना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक ब्रा पहनने से स्तनों में हो खुजली, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

ब्लड सर्कुलेशन में होता है सुधार

टाइट और इलास्टिक वाले कपड़े शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं। ऐसे में शरीर के अंगों तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता है, जो कि उन्हें स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है। रात के दौरान ब्रा नहीं पहनने से आपके पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होगा।

All Image Source: Freepik

Read Next

एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, हो सकती है दिक्कत

Disclaimer