
अनानास एक बेहद स्वादिष्ट और सेहतमंद फल है। इसे अंग्रेजी में पाइनएप्पल के नाम से भी जाना जाता है। अनानास कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। आपको बता दें किअनानास में विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन के, प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीज आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। सर्दियों में अनानास का सेवन करना आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। अनानास का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। इसके साथ ही, अनानास का नियमित सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलती है। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं सर्दियों में अनानास खाने के फायदों (Ananas Khane Ke Fayde) के बारे में -
सर्दियों में अनानास खाने के फायदे - Pineapple Benefits In Winter
इम्यूनिटी मजबूत होती है
सर्दियों में अनानास का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। अनानास में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ये तत्व शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। सर्दियों में अनानास का सेवन करने से आप सर्दी-जुकाम और संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं।
पाचन तंत्र को स्वस्थ रखे
सर्दियों में पाचन संबंधी समस्याएं काफी अधिक बढ़ जाती हैं। ऐसे में अनानास का सेवन पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अनानास में ब्रोमेलिन नामक तत्व होता है, जो प्रोटीन को ब्रेक डाउन करने में मदद करता है। प्रोटीन का ब्रेक डाउन होने के बाद छोटी आंत इसे अवशोषित कर पाती है। इसके अलावा, अनानास में पानी और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसका नियमित सेवन करने से कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
अर्थराइटिस की समस्या कम करे
सर्दियों में अर्थराइटिस की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में, अनानास का सेवन करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, अनानास में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण मौजूद होते हैं, जो अर्थराइटिस में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, अनानास में मौजूद कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में कीवी खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे
हार्ट के लिए फायदेमंद
अनानास का सेवन दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अनानास में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ये सभी तत्व दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अनानास में मौजूद ब्रोमेलिन तत्त्व ब्लड क्लोट की समस्या से बचाते हैं। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है।
वजन घटाने में मददगार
अनानास का सेवन वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। अनानास में मौजूद तत्व शरीर में फैट ब्रेक डाउन की प्रक्रिया को बढ़ा देते हैं। इससे शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी कम होती है। वहीं, अनानास में फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो वजन कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अनानास को अपनी विंटर डाइट में शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Malta Juice: सर्दियों में पिएं माल्टा फल का जूस, शरीर को मिलेंगे ये 5 फायदे
सर्दियों में अनानास का सेवन करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। अगर आप भी इसके फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं। तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।