लोहे की कड़ाही में खाना पकाने से सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Cooking in Iron Pan in Hindi: अगर आप लोहे की कड़ाही में बना खाना खाएंगे, तो इससे सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। लोहे की कड़ाही में खाना पकाने के फायदे

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 02, 2023 08:00 IST
लोहे की कड़ाही में खाना पकाने से सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits of Cooking in Iron Pan in Hindi: आयरन हमारे शरीर के लिए एक बहुत जरूरी मिनरल है। यह शरीर के विकास में मदद करता है। आयरन फेफड़ों से पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। इतना ही नहीं, आयरन हीमोग्लोबिन बनाता है और लाल रक्त कोशिकाओं के कार्य को आसान बनाता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शरीर में आयरन के स्तर का संतुलन में होना बहुत जरूरी होता है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में आयरन की मात्रा कम हो जाती है, तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

थकान, कमजोरी और शरीर में दर्द आयरन की कमी के मुख्य लक्षण माने जाते हैं। ऐसे में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए लोग तरह-तरह के सप्लीमेंट्स लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो सिर्फ खाना पकाने के लिए लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल करके भी आयरन की कमी को पूरा कर सकते हैं। जी हां, लोहे की कड़ाही में पका खाना खाने से आयरन की पूर्ति की जा सकती है। इसके अलावा, लोहे की कड़ाही में खाना पकाने के कई अन्य लाभ (Lohe ki Kadai me Khana Banane ke Fayde) होते हैं।

लोहे की कड़ाही में खाना पकाने के फायदे- Benefits of Cooking in Iron Pan in Hindi

आयरन का स्तर बढ़ाए

लोहे की कड़ाही में पका खाना खाने से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। अगर आप रोजाना लोहे की कड़ाही में पका खाना खाएंगे, तो इससे शरीर में आयरन का स्तर बढ़ेगा। इससे आपको थकान, कमजोरी और शरीर में होने वाले दर्द से आराम मिलेगा। 

खून की कमी दूर करे

शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए आप कड़ाही में पका खाना खा सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से कड़ाही में पका हुआ खाना खाएंगे, तो इससे खून की कमी यानी एनीमिया से बचा जा सकता है। वहीं, जिन लोगों को एनीमिया है, उनके लिए लोहे की कड़ाही में पका हुआ भोजन खाना फायदेमंद होता है। लोहे की कड़ाही में पका खाना नैचुरल आयरन का काम करता है।

इसे भी पढ़ें- लोहे की कड़ाही में खाना बनाने वाले इन 7 बातों का रखें विशेष ध्यान, रुजुता दिवेकर से जानें हेल्दी कुकिंग टिप्स

cooking in iron pan

भोजन को गर्म रखे

अगर आप लोहे की कड़ाही में खाना पकाएंगे, तो खाना लंबे समय तक गर्म रहेगा। लोहे की कड़ाही में पका खाना गर्म रहता है। इस बर्तन में खाना लंबे समय तक भी ठंडा नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें- लोहे के बर्तनों में खाना पकाने से खून की कमी होती है दूर, बढ़ता है हीमोग्‍लोबिन

सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है लोहे की कड़ाही में पका खाना?

आपको बता दें कि जब लोहे की कड़ाही में खाना पकाया जाता है, तो यह धातु की सतह के साथ प्रतिक्रिया करता है। इसकी वजह से कड़ाही में मौजूद आयरन खाने में मिल जाता है। अगर किसी खाद्य पदार्थ में आयरन नहीं है, लेकिन आप इसे लोहे की कड़ाही में पकाते हैं, तो इससे वह खाद्य पदार्थ आयरन युक्त (Iron Rich) हो सकता है। यानी उस खाद्य पदार्थ में आयरन की मात्रा बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, लोहे के बर्तन में पका खाना कोई हानिकारक गंध या प्रभाव नहीं छोड़ता है। इससे आप आसानी से लोहे की कड़ाही में पका खाना खा सकते हैं।

Disclaimer