बालों को नेचुरली काला बनाएगा आंवला और भृंगराज पाउडर, जानें इस्तेमाल का तरीका

बालो की टूटने और झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए आप आवलां और भृंगराज का उपयोग कर सकते हैं। जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को नेचुरली काला बनाएगा आंवला और भृंगराज पाउडर, जानें इस्तेमाल का तरीका


उम्र बढ़ने के साथ ही बालों का सफेद होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन, कुछ लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। बालों के सफेद होने पर व्यक्ति को अक्सर चिंता होने लगती है। वैसे, तो बाजार में बालों को काला करने के कई प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, उनसे बाल डैमेज होने लगते हैं और लंबे समय के बाद झड़ने लगते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आपको बालों पर प्राकृतिक उपायों को अपनाना चाहिए। आंवला और भृंगराज के इस्तेमाल से आप बालों को दोबारा से काला बना सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इसके उपयोग का तरीका। 

आंवला और भृंगराज से बालों को बनाएं काला - Amla And Bhringraj Powder For Grey Hair In Hindi 

मेलेनिन बूस्ट को करें

सफेद बालों का मुख्य कारण मेलेनिन उत्पादन में कमी होता है। मेलेनिन बालों को काला बनाएं रखता है। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर आंवला में बालों के रोम में मेलेनिन उत्पादन को बूस्ट करने की क्षमता होती है। जब भृंगराज के साथ इसे मिलाया जाता है, तो इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। इससे सफेद होते बाल दोबारा से काले हो सकते हैं। 

amla and bhringraj powder for grey hair

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

आंवला और भृंगराज दोनों में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं। आंवले की एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, बालों के रोम को मजबूत करने, बालों का गिरना कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं। दूसरी ओर, भृंगराज में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों की ग्रोथ को बेहतर करते हैं। 

ब्लड सर्कुलेशन को करें बेहतर

पोषक तत्वों और ऑक्सीजन की बालों के रोम तक पहुंचने में ब्लड सर्कुलेशन आवश्यक होता है। आंवला और भृंगराज को स्कैल्प पर लगाने पर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है। आंवला की विटामिन सी तत्व नसों को मजबूत करती है, जबकि भृंगराज के बायोएक्टिव कंपाउंड बालों के रोम के पोषण प्रदान करते हुए  ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से मेलेनिन के उत्पादन नियंत्रित होता है, इससे सफ़ेद होने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद मिलती है। 

आंवला और भृंगराज पाउडर का उपयोग कैसे करें - How To Use Amla And Bhiringraj Powder For Grey Hair In Hindi

आंवला और भृंगराज हेयर मास्क

  • पेस्ट बनाने के लिए आंवला और भृंगराज पाउडर को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाएं।
  • इस हेयर मास्क के पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • इसे 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।

आंवला और भृंगराज युक्त तेल

  • एक कांच के जार में आंवला और भृंगराज पाउडर को नारियल या बादाम का तेल के साथ मिलाएं।
  • मिश्रण को कुछ हफ्तों के लिए किसी ठंडी जगह पर रखा रहने दें।
  • दो से तीन हफ्तों के बाद तेल को छान लें। 
  • तैयार तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे रात भर लगा रहने दें।
  • अगली सुबह अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

इसे भी पढ़ें : हार्मोन की गड़बड़ी भी बनती है मुंहासों का कारण, जानें इसे दूर करने के लिए जरूरी सप्लीमेंट्स

सफेद बालों को काला बनाने के लिए आप ऊपर बताए उपाय को अपना सकते हैं। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इन उपायों को सप्ताह में दो से तीन बार बालों में अप्लाई कर सकते हैं। 

Read Next

बालों में इस तरह लगाएं नीम का तेल और कपूर, मिलेंगे मजबूत और शाइनी बाल

Disclaimer