
Back Pain During Motions: पीठ दर्द और डायरिया दोनों ही कॉमन लक्षण है जो लगभग हर किसी को लाइफ में कभी न कभी हुए होंगे। लेकिन इन दोनों लक्षणों के साथ में नजर आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको पीठ दर्द और लूज मोशन्स की समस्या साथ हो रही है, तो इसके पीछे कोई बीमारी भी हो सकती है। पीठ दर्द होने पर चलने, बैठने या लेटने में समस्या हो सकती है। वहीं लूज मोशन्स होने के कारण शरीर में कमजोरी बढ़ जाती है। आगे लेख में आपको बताएंगे कि आखिर किन स्थितियों में पीठ दर्द और डायरिया जैसे लक्षण साथ-साथ नजर आते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. किडनी इंफेक्शन- Kidney Infection
किडनी में किसी तरह के इंफेक्शन के कारण पेट खराब होना और पीठ में दर्द जैसे लक्षण साथ-साथ नजर आ सकते हैं। लोअर बैक पेन के साथ डायरिया, जी मिचलाना, बुखार आना यूटीआई के लक्षण भी हो सकते हैं। यूटीआई होने पर पेल्विस एरिया में भी दर्द होता है। किडनी इंफेक्शन का इलाज करने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स खाने की सलाह देते हैं।
2. लिवर डिसआर्डर- Liver Disorder
लिवर डिसआर्डर के कारण पीठ में दर्द और डायरिया जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। लिवर डिसआर्डर में हेपेटाइटिस, सिरोसिस और कैंसर शामिल है। जब लिवर में सूजन आ जाती है, तो लोअर बैक की नसों पर दबाव पड़ता है जिसके कारण पीठ में दर्द हो सकता है। लिवर से जुड़ी समस्या होने पर पाचन तंत्र भी बिगड़ जाता है।
3. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम- Irritable Bowel Syndrome
आंतों में मासपेशियों के संकुचन, पाचन तंत्र की नसों में असामान्यता या आंत में संक्रमण के कारण इरिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। आईबीएस होने पर ब्लोटिंग, पीठ में दर्द, पेट में दर्द, डायरिया, कब्ज जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। आईबीएस होने पर जी मिचलाना भी महसूस हो सकता है। आईबीएस होने पर डॉक्टर दवा और हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेशाब के समय होने वाला दर्द यूटीआई है या पथरी? डॉक्टर से समझें दोनों के लक्षणों में अंतर
4. एंडोमेट्रियोसिस- Endometriosis
एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में होने वाली एक समस्या है। इस विकार में गर्भाशय के अंदर के टिशू (ऊतक) बढ़कर गर्भाशय के बाहर निकलने लगते हैं। ये टिशू, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय के बाहरी और अंदरूनी हिस्सों में भी फैल जाते हैं। इस कारण से महिलाओं को तेज दर्द भी होता है। इस समस्या के होने पर महिलाओं को पीठ में दर्द के साथ डायरिया या पेट में दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
5. फाइब्रोमायल्जिया- Fibromyalgia
फाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम ऐसी स्थिति है जिसके होने पर पूरे शरीर में दर्द होता है। ये समस्या होने पर व्यक्ति को नींद और थकान भी महसूस होती है। इस बीमारी में मूड और याद्दाश्त से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। फाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम होने पर व्यक्ति को पीठ दर्द, डायरिया, कब्ज, थकान आदि लक्षण महसूस हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सुबह मतली (जी मिचलाने) महसूस होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इसे ठीक करने के घरेलू उपाय
डायरिया और पीठ में दर्द होने पर क्या करें?
पीठ में दर्द और डायरिया जैसे लक्षण साथ नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें। तेज बुखार, स्टूल के साथ खून आना, चक्कर आना, दर्द का बढ़ना अच्छे लक्षण नहीं है। इन गंभीर संकेतों पर इंतजार न करें, तुरंत अस्पताल जाएं। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स खाने की सलाह दे सकते हैं। पीठ दर्द और डायरिया होने पर हल्की कसरत करें। कुछ दिन डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन न करें और दर्द कम करने के लिए हीट या कोल्ड थेरेपी की मदद ले सकते हैं।
पीठ में दर्द और डायरिया जैसे लक्षण साथ में होना सामान्य नहीं है। लिवर डिसआर्डर, किडनी इंफेक्शन, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम और जैसी बीमारियों के कारण ये लक्षण नजर आ सकते हैं। जल्दी से जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें।