आंवले में छिपे हैं ये 3 अनोखे आयुर्वेदिक गुण, डाइट में इस तरह से करें शामिल

आयुर्वेद के अनुसार आंवले में कई गुण मौजूद होते हैं, जो प्रजनन क्षमता को बढ़ाने, उम्र बढ़ने से रोकने जैसे स्वास्थ्य लाभ में मदद करते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आंवले में छिपे हैं ये 3 अनोखे आयुर्वेदिक गुण, डाइट में इस तरह से करें शामिल

Ayurvedic Benefits of Amla : आयुर्वेद में आवंला मानव शरीर के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना गया है, इसका इस्तेमाल खाने और दवाई दोनों के रूप में किया जाता है। आंवले में विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती है और व्यक्ति हेल्दी रहता है। आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट डॉ दीक्सा भावसार सावलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो शेयर कर आयुर्वेद में बताए गए आंवले के तीन अद्भुत गुणों के बारे में बताया है, साथ ही इन्होने आंवला खाने के कई तरीकों को भी शेयर किया है। 

आंवला में छिपे आयुर्वेदिक गुण - Wonderful Qualities of Amla in Ayurveda in Hindi

आंवला में वयस्थापन गुण ( Vayasthapana Qualities in Amla in Hindi ) 

आयुर्वेद के अनुसार आंवला में उम्र को कम करने वाले गुण मौजूद होते हैं, जिसे वयस्थापन गुण कहा जाता है। आंवले में वस्थापन वह इंग्रीडियंट है जो स्किन को पोषण देता है और व्यक्ति को जल्दी बूढ़ा होने से बचाता है, यानि इसमें एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं। आंवले में मौजूद वयस्थापन ( Vayasthapana ) गुण तीनों दोषों को संतुलन में रखकर स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है। 

आंवला में वृष्य गुण ( Vrishya Quality in Amla in Hindi ) 

आयुर्वेद के अनुसार आंवले में वृष्य चित्कित्सा गुण होते हैं, जो प्रजनन क्षमता के लिए अच्छा माना जाता है। आंवले में मौजूद वृष्य ( Vrishya ) गुण प्रजनन से जुड़ी समस्याओं को कम कर बांझपन की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। वृष्य चिकित्सा आयुर्वेद की आठ प्रमुख विशेषताओं में से एक है, जो महिला और पुरुष के प्रजनन क्षमता को बढ़ा सकता है और व्यक्ति को यौन रूप से शक्तिशाली और सक्षम बना सकता है। अगर कोई कंसीव करने की कोशिश कर रहा है तो वह ज्यादा आंवले का सेवन कर सकता है। 

इसे भी पढ़े : डैंड्रफ से परेशान हैं, तो इन तरीकों से करें आंवला पाउडर का इस्तेमाल, दूर हो जाएगी रूसी और खुजली

आंवला में त्रिदोष गुण ( Tridosha Quality in Amla in Hindi ) 

आयुर्वेद के अनुसार आंवले में त्रिदोष ( Tridosha ) गुण होते हैं, जो तीनों दोष यानि वात, पित और कफ को बैलेंस करने में मदद करता है। इसके सेवन से आंख की रोशनी तेज होती है, स्किन हेल्दी रहती है, फेफड़ों से जुड़ी समस्या समेत कई हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। ऐसे में किसी भी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं। 

Ayurvedic Benefits of Amla in Hindi

आंवला खाने के तरीके - Different Ways to Eating Amla in Hindi 

      1. पाउडर - आप आंवले का सेवन पाउडर के रूप में कर सकते हैं, आपको बस 1 चम्मच आंवला पाउडर को सुबह खाली पेट 1 चम्मच शहद या गर्म पानी के साथ लेना है। 
      2. रस - 20 मिलीलीटर आंवले का रस सुबह गर्म पानी के साथ लेना पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। 
      3. च्यवनप्राश - च्यवनप्राश में मौजूद मुख्य सामग्री आंवला है, तो आप सुबह खाली पेट या खाना खाने के 2 घंटे बाद गर्म पानी के साथ 1 चम्मच च्यवनप्राश ले सकते हैं।
      4. आंवले का मुरब्बा या अचार - आप आंवले का मुरब्बा या अचार बना कर भी इसका सेवन कर सकते हैं।
      5. आंवला कैंडी - आप आंवले को टुकड़ों में काटकर धूप में सुखा सकते हैं और रोजाना कैंडी के रूप में खा सकते हैं। 

आंवला खाने के बेनिफिट्स - Benefits of Eating Amla in Hindi

  • उम्र बढ़ने की समस्या को रोकने में फायदेमंद
  • प्रजनन क्षमता में सुधार करें 
  • बालों के झड़ने की समस्या रोकें
  • पाचन संबंधी समस्याओं से दिलाए राहत
  • थायराइड करें कंट्रोल
  • ब्लड शुगर को करें संतुलित
  • आंखों की बढ़ाए रोशनी
Image Credit : Freepik

Read Next

रेगुलर हल्दी से क्यों ज्यादा फायदेमंद होती है 'आंबा हल्दी'? एक्सपर्ट से जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे

Disclaimer