
नासूर मुंह के अंदर होने वाला छोटा सा गोलाकार घाव है। यह पीले रंग का होता है। इसमें आपको काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है।
नासूर हमारे मुंह के कोलम उतकों और मसूड़ों पर एक छोटा सा घाव है। इसे एफथोउस अल्सर (aphthous ulcers) भी कहते हैं। नासूर होने पर काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है, जिससे खाने, पीने और बोलने में परेशानी होती है। अधिकतर नासूर के घाव 1 से 2 सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके नासूर के घाव बड़े हो जाए, तो इसे नजर अंदाज ना करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं नासूर किन कारणों से होता है और इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं?
किन कारणों से होता है नासूर (Causes of Aphthous Ulcers)
- नासूर किन कारणों से होता है, इसका अभी तक कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं दिया गया है। लेकिन बताया जाता है कि मुंह में वायरल इंफेक्शन जैसे कारकों की वजह से नासूर हो सकता है।
- कई बार मुंह में छाले या फिर अन्य मेडिकल स्थिति के कारण नासूर की परेशानी हो सकती है। ( जैसे- इम्युनिटी कमजोर होना, इनफ्लेमेटरी बाउल डिजीज, एलर्जी और पोषण की कमी होने की वजह से नासूर हो सकता है।
- हार्मोन्स में बदलाव के कारण भी नासूर की परेशानी हो सकती है।
- डेंडल इलाज लेने वालों को भी कभी-कभी नासूर हो सकता है।
- शरीर में फोलिक एसिड, आयरन, जिंक और विटामिन बी12 की कमी के कारण भी नासूर जैसी परेशानी हो सकती है।
नासूर के प्रमुख लक्षण (Symptoms of Aphthous Ulcers)
- मुंह में छोटे-छोटे ऊभरे घाव होना।
- नासूर उभरने पर सिहरन जैसा एहसास होना।
- सुस्ती और बुखार होना।
- सफेद या पीले भूरे गोलाकार घाव होना।
- धीरे-धीरे नासूर का घाव भूरे रंग का हो जाता है।
गंभीर लक्षण
- बुखार होना
- लिंफ नोड्स की सूजन
- मुंह के अंदरुनी हिस्से में दर्द होना।
- छोटे, गोलाकर सफेद या पीले छाले
- काफी ज्यादा सिहरन होना।
नासूर के घरेलू इलाज (Home Remedies of Aphthous Ulcers)
नासूर की परेशानी को आप घरेलू उपायों से भी ठीक कर सकते हैं। आइए जानते है उन उपायों के बारे में जिससे इस समस्या से मिलेगी राहत-
- नासूर पर बर्फ से करें सिंकाई
- नमक के पानी से मुंह को करें सिंक
- दांतों को हल्के हाथों से साफ करें। दांत की सफाई करते वक्त ज्यादा दबाव ना डालें।
- बेकिंग सोडा से भी आप मुंह को रिंस कर सकते हैं। इससे नासूर की परेशानी से राहत मिल सकेगा।
- मिल्क ऑफ मेग्नीशिया को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिल सकेगा।
इसे भी पढ़ें - क्या होता है Cold Exposure? एक्सपर्ट से जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।