गुलाब जल लगाने के लिए कौन सा टाइम बेस्ट है?

By Priyanka Sharma
17 May 2024, 19:15 IST

गुलाब जल त्वचा के लिए नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आइए एक्सपर्ट से जानें गुलाब जल को किस टाइम लगाना चाहिए?

एक्सपर्ट की राय

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल के अनुसार, 'गुलाब जल त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आप गुलाब जल को रात को सोने से पहले लगा सकते हैं। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं।'

गुलाब जल में मौजूद गुण

गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जिससे त्वचा की समस्याओं से राहत मिलती है।

सुबह लगाएं गुलाब जल

रोज गुलाब जल को चेहरे पर लगाया जा सकता है। आप इससे क्लींजिंग कर सकते हैं या इसे लगाकर चेहरे को 15 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस होता है।

बाहर से आकर लगाएं

आप बाहर से आकर स्किन को गुलाब जल की मदद से साफ कर सकते हैं। इससे त्वचा पर जमा गंदगी को निकालने में मदद मिलती है।

रात को लगाएं गुलाब जल

स्किन पर गुलाब जल लगाने का सबसे अच्छा टाइम रात का है। ऐसा करने से त्वचा के दाग-धब्बे और एक्ने को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए रात को साफ चेहरे पर गुलाब जल लगाकर सो जाएं और फिर सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।  

कैसे करें इस्तेमाल

आप गुलाब जल को क्लींजर, टोनर, मॉइस्चराइजर और मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पर निखार आता है और स्किन हाइड्रेट होती है।

गुलाब जल लगाने के फायदे

त्वचा को चेहरे पर लगाने से चेहरे की सूजन को कम करने, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने, एजिंग से बचाव करने और टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे त्वचा को हाइड्रेट करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।

गुलाब जल को सुबह के समय, बाहर से आने के बाद और रात को सोने से पहले लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com