इलायची का तेल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें मौजूद विटामिन C, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं इलायची तेल बनाने का विधि, इस्तेमाल का तरीका और इसके फायदे के बारे में।
कैसे बनाएं इलायची का तेल?
इलायची को पीसें, नारियल तेल में उबालें और ठंडा कर लें। छानकर स्टोर करें। यह तेल 3-4 महीने तक चल सकता है और 100% नेचुरल होता है।
इलायची तेल का इस्तेमाल ऐसे करें
फेस पैक, एलोवेरा जेल या क्रीम में 2-3 बूंदें मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाएं।
इलायची तेल के फायदे
इलायची तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा से जुड़ी झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक होते हैं। यह स्किन को यंग और फ्रेश लुक देने में मदद करता है।
इन्फेक्शन से छुटकारा
अगर स्किन पर बार-बार इंफेक्शन होता है तो इलायची का तेल लगाएं। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण से बचाते हैं।
सूरज से डैमेज स्किन की मरम्मत
यूवी रेज के कारण स्किन डल हो जाती है। इलायची तेल सेल रिपेयर करने में मदद करता है जिससे स्किन वापस हेल्दी और चमकदार बनती है।
दाग-धब्बों से राहत
चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए इलायची का तेल असरदार होता है। इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन टोन एक समान बनती है।
पिंपल्स का असरदार इलाज
पिंपल्स की समस्या है तो इलायची तेल से बेहतर उपाय नहीं। गुनगुने पानी या क्लींजर में मिलाकर लगाएं। रातभर लगाकर सुबह चेहरा धोने से पिंपल्स कम होते हैं।
इलायची का तेल चेहरे की त्वचा को नमी, पोषण और गहराई से साफ करता है। हालांकि इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी न हो। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com