त्वचा के लिए पलाश के फूल का उपयोग कैसे करें?

By Vikas Rana
16 Feb 2024, 15:38 IST

आयुर्वेद में पलाश के फूल का काफी ज्यादा महत्व है। इसके फूल, पत्तियों और छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। पलाश के फूल से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानिए इस लेख में -

पोषक तत्वों से भरपूर

पलाश के फूल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासों और पिंपल्स जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाता है

पलाश के फूल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, पलाश का फूल एजिंग के लक्षणों को दूर करने में मदद करता है।

मुंहासों की समस्या को दूर करता है

पलाश का फूल मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की सूजन को कम करते हैं।

टैनिंग को दूर करता है

पलाश में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो टैनिंग की परेशानी को दूर करते हैं। इसका उपयोग करने से रैशेज की समस्या भी दूर होती है।

डार्क सर्कल को कम करें

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए पलाश के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए पलाश के फूलों के पैक को 20 मिनट चेहरे पर लगाकर पानी से धो लें।

ऐसे करें इस्तेमाल

1 चम्मच पलाश के फूलों का पाउडर लें और इसमें गुलाब जल और शहद को मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 20 मिनट चेहरे पर लगाकर पानी से धो लें।

पलाश के फूल से स्किन को इतने ज्यादा लाभ मिलते हैं। सेहत से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com