कई लोगों को हथेली और तलवों में बार-बार खुजली होने की समस्या होती है। आइए एक्सपर्ट से जानें ऐसा क्यों होता है?
एक्सपर्ट की राय
ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा के अनुसार, 'बार-बार हथेली और तलवों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लें।'
एक्जिमा की समस्या के कारण
एक्जिमा जैसी स्किन से जुड़ी बीमारी होने पर भी लोगों को हथेली और तलवों में खुजली होने और त्वचा में पपड़ी जमने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें।
प्रेग्नेंसी के कारण
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ता जाता है, जिसके कारण महिलाओं को हथेली और तलवों में खुजली होने की समस्या हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
फंगल इंफेक्शन के कारण
गीले पैरों, गंद जूते या कई अन्य कारणों से लोगों को फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। जिसके कारण तलवों और हथेली में खुजली होने की समस्या होती है।
स्किन एलर्जी के कारण
धूल-मिट्टी या किसी अन्य चीज से एलर्जी होने के कारण भी लोगों को हथेली और तलवों में खुजली होने की समस्या हो सकती है।
स्कैबीज़ के कारण
स्कैबीज़ एक इंफेक्शन है, जो एक दूसरे से फैल सकता है। इस समस्या में लोगों को हाथों और तलवों में खुजली होती है। 24 घंटे से अधिक समय तक खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। यह शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है।
दवाइयों के कारण
कई बार दवाइयों के कारण लोगों को एलर्जी होने से हथेली और तलवों में खुजली होने की समस्या हो सकती है। इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लें।
हथेली और तलवों में खुजली लेख में बताए गए कारणों से हो सकती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com