कैंसर तब फैलता है जब शरीर की एक जगह पर बना ट्यूमर अपने सेल्स को खून या लसीका प्रणाली के जरिए शरीर के दूसरे हिस्सों में भेज देता है, जिससे वहां भी ट्यूमर बनने लगता है।
एक्सपर्ट की राय
इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
कैंसर के प्रकार
जब कैंसर शरीर के किसी एक हिस्से तक सीमित होता है, तो उसे प्राइमरी कैंसर कहा जाता है। लेकिन, जब वह दूसरे अंगों में फैलने लगता है, तो उसे सेकेंडरी या मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है।
कैंसर कैसे फैलता है?
कैंसर फैलने का सबसे सामान्य तरीका खून के जरिए होता है, जिसे हीमेटोजिनस स्प्रेड कहा जाता है। इससे कैंसर सेल्स शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच सकते हैं।
लिम्फेटिक सिस्टम
लिम्फेटिक सिस्टम भी कैंसर फैलाने का एक रास्ता होता है, जहां कैंसर कोशिकाएं लिम्फ नोड्स में जाकर पूरे शरीर में फैल सकती हैं और दूसरे अंगों को प्रभावित कर सकती हैं।
क्या कैंसर छूने से फैलता है?
कई लोगों को लगता है कि कैंसर छूने से फैलता है। लेकिन, यह एक गलतफहमी है। कैंसर छूने, साथ खाने या सांस से नहीं फैलता।
कैंसर की शुरुआत कैसे होती है?
कैंसर की शुरुआत तब होती है जब शरीर की सामान्य कोशिकाएं किसी वजह से अनियमित तरीके से बढ़ने लगती हैं और एक जगह इकट्ठा होकर ट्यूमर बना लेती हैं।
कैंसर सेल्स बढ़ने का कारण
कैंसर सेल्स की अनियमित बढ़ोतरी के पीछे तंबाकू, वायरस, प्रदूषण या अनुवांशिक कारणों जैसे कार्सिनोजेन जिम्मेदार होते हैं, जो डीएनए को नुकसान पहुंचाकर सेल्स को कैंसरस बना देते हैं।
कैंसर की चार स्टेज
कैंसर की चार मुख्य स्टेज होती हैं। हर स्टेज के साथ बीमारी गंभीर होती जाती है। पहली स्टेज में इलाज आसान होता है, जबकि चौथी स्टेज में यह पूरे शरीर में फैल चुका होता है।
अगर कैंसर का शुरुआती लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com