बालों के लिए फायदेमंद है तेज पत्ता, ऐसे करें प्रयोग

By Deepak Kumar
14 Jul 2025, 18:00 IST

तेज पत्ता सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो डैंड्रफ, खुजली और बाल झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं बालों में तेज पत्ता का प्रयोग करने का सही तरीका।

बालों की ग्रोथ के लिए क्यों असरदार?

तेज पत्ता स्कैल्प को साफ करके रोमछिद्र खोलता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। यह रक्त संचार को सुधारता है और जड़ों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाता है।

तेज पत्ता हेयर पैक लगाएं

4-5 तेज पत्ता, लौंग और रोजमेरी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसमें थोड़ा सरसों या नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। 1 घंटे बाद धो लें। यह हेयर ग्रोथ को तेज करता है।

तेज पत्ता और दही का मिश्रण

तेज पत्ता का पाउडर, दही और थोड़ा नींबू मिलाकर पेस्ट बनाएं। स्कैल्प पर लगाएं। डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और बालों की जड़ें मज़बूत होंगी। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

तेज पत्ता वाला हेयर ऑयल

नारियल या सरसों तेल में तेज पत्ता, मेथी और लौंग गर्म करें। ठंडा होने पर बालों में लगाएं। यह तेल स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को टूटने से बचाता है।

प्राकृतिक कंडीशनर की तरह उपयोग

तेज पत्ता को पानी में उबालें, ठंडा करके बालों में लगाएं। यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जिससे बाल मुलायम बनते हैं और उनमें प्राकृतिक चमक आती है।

स्कैल्प की खुजली दूर करें

तेज पत्ता के एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प की खुजली, डेड स्किन और बैक्टीरिया को दूर करते हैं। इससे बालों का गिरना कम होता है और जड़ें स्वस्थ रहती हैं।

नियमित उपयोग से दिखेगा फर्क

तेज पत्ता से बने हेयर पैक और तेल का नियमित प्रयोग करें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल से बाल मजबूत होंगे और उनकी लंबाई में तेजी से फर्क नजर आएगा।

तेज पत्ता एक सस्ता और असरदार विकल्प है। यह बालों की सेहत के लिए पूरी तरह नेचुरल और सुरक्षित उपाय है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com