पेशाब में झाग आना हो सकता है गंभीर बीमारियों का संकेत, डॉक्टर से जानें इलाज

By Himadri Singh Hada
29 Dec 2024, 18:03 IST

पेशाब में झाग बनना एक आम लक्षण हो सकता है, लेकिन कई बार यह शरीर में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी दे सकता है। ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है।

एक्सपर्ट की राय

अगर आप ऐसी समस्या से परेशान हैं, तो इस लेख में हम पेशाब में झाग आने के कारण और इलाज के बारे में बताएंगे। आइए ऑर्थोपैडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडीसिन के डॉ. मनन वोरा से जानते हैं कि पेशाब में झाग आने की वजह क्या है?

पेशाब में झाग आने के कारण

कई बार पेशाब तेज आने से भी झाग बन सकता है। यह स्थिति सामान्य हो सकती है। लेकिन, ऐसा बार-बार होने पर यह गंभीर हो सकती है। ऐसे में समय पर चेकअप कराना जरूरी है।

पेशाब में झाग आने के लक्षण

अगर पेशाब में झाग आने पर हाथ, पैर में सूजन या खुजली जैसे समस्या हो, तो यह किडनी से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है। किडनी की खराबी होने पर प्रोटीन लीक होना या पेशाब में झाग आना जैसे लक्षण नजर आते हैं।

सांस लेने में कठिनाई

अगर आपका पेशाब आने के साथ थकान, उल्टी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो यह गंभीर समस्या का कारण बन सकती है। ऐसे में समय पर इसके लक्षणों को पहचाने और डॉक्टर से सलाह लें।

ब्लड शुगर और डायबिटीज

हाई ब्लड शुगर और डायबिटीज से पीड़ित लोगों के पेशाब में झाग बनने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा, शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन होता है, जो पेशाब को गाढ़ा बनाकर झाग पैदा कर सकता है।

साबुन या केमिकल

टॉयलेट में मौजूद साबुन, डिटर्जेंट, या सफाई में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल्स मूत्र के संपर्क में आकर झाग उत्पन्न कर सकते हैं। यह स्थिति विशेष रूप से तब होती है जब टॉयलेट को हाल ही में साफ किया गया हो और उसमें सफाई के प्रोडक्ट्स के अवशेष मौजूद हों।

पर्याप्त पानी पिएं

पेशाब में झाग आने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।

नियमित रूप से जांच कराएं

बार-बार झाग आने पर किडनी फंक्शन टेस्ट, ब्लड शुगर लेवल, पेशाब का रूटीन टेस्ट और प्रोटीन लीक की जांच कराएं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।

अगर झाग के साथ सूजन, थकान या सांस की दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com