बदबूदार पेशाब शरीर में क्या संकेत करता है?

By Himadri Singh Hada
16 May 2025, 18:00 IST

अगर आपके पेशाब से लगातार तेज या अजीब सी बदबू आ रही है, तो यह आपके शरीर में किसी अंदरूनी संक्रमण या बीमारी का संकेत हो सकता है।

एक्सपर्ट की राय

आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं पेशाब से बदबू आना किन बीमारियों का संकेत होता है।

डिहाइड्रेशन

पेशाब से बदबू आना कभी-कभी डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी की वजह से भी हो सकता है। इसलिए, ज्यादा पानी पीना और खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई में पेशाब करते समय जलन, दर्द और बदबू महसूस हो सकती है, जो समय पर इलाज न होने पर किडनी तक भी नुकसान पहुंचा सकता है।

बैक्टीरियल वेजिनोसिस

महिलाओं में बैक्टीरियल वेजिनोसिस होने पर पेशाब से बदबू आ सकती है। साथ ही, योनि में जलन, खुजली और सफेद या पीला स्त्राव जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

डायबिटीज में बदबूदार पेशाब आना

डायबिटीज के मरीजों के पेशाब से भी अक्सर बदबू आ सकती है। खासतौर, पर तब जब उनका ब्लड शुगर लेवल ज्यादा हो, जिससे बार-बार पेशाब आना और थकान भी महसूस होती है।

लिवर की समस्या

अगर पेशाब से बहुत गंध आ रही है और थकान, पीलापन या वजन घटने जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो यह लिवर की समस्या या किसी गंभीर लिवर डिजीज का संकेत हो सकता है।

ब्लैडर फिस्टुला

ब्लैडर फिस्टुला एक गंभीर स्थिति है, जिसमें पेशाब की नली और महिला की योनि के बीच असामान्य रास्ता बन जाता है। इससे पेशाब से लगातार बदबू आती रहती है।

शरीर में संक्रमण

जब शरीर में संक्रमण होता है, तो उसका असर पेशाब पर भी पड़ सकता है और गंध आने लगती है। इसलिए, नियमित जांच और साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।

लंबे समय तक बदबूदार पेशाब आने पर डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com