मकड़ी के काटने पर त्वचा और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं, जो आपके लिए घातक भी साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं मकड़ी के काटने पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में -
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
मकड़ी के काटने पर ब्लड फ्लो तेज हो जाता है, जिसके कारण आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है। मकड़ी काटे तो तुंरत अपने ठंडे पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद होगा।
मसल क्रैम्प
मकड़ी के काटने पर मांसपेशियों में क्रैम्प और सूजन की समस्या भी हो सकती है, जो ब्लड फ्लो खराब होने के कारण होती है।
बुखार होना
शरीर में असमय कंपकंपी और पसीने के साथ बुखार आना और सिर में बहुत पीड़ादायक दर्द होना भी मकड़ी के काटने का लक्षण हो सकता है।
स्किन पर रिंग बनना
स्किन पर मकड़ी के काटने से प्रभावित हिस्सों पर लाल और बैंगनी रिंग बनने लगते हैं, जो कभी-कभी त्वचा पर दाग बनकर रह भी जाते हैं।
बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा
मकड़ी के काटने पर अक्सर बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है, जिसमें त्वचा पर रैशेज, लाल चकत्ते और सूजन की समस्या होने लगती है।
मकड़ी काटने का इलाज
मकड़ी के काटने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और एंटीवेनम का इंजेक्शन लें। डॉक्टर के बताए एंटी-बायोटिक्स का सेवन करें ताकि बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम हो सके।
मकड़ी के काटने पर बिलकुल लापरवाही ना करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com