चावल के पानी से मुंह धोने से क्या होता है?

By Shilpy Arya
07 Jul 2025, 20:00 IST

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आप उसमें कई तरह की चीजें एप्लाई करते हैं। आप फेस को सादे पानी के साथ ही चावल के पानी से भी धो सकते हैं। लेख में जानें चावल के पानी से मुंह धोने के फायदे-

टोनर

चावल के पानी को आप नेचुरल टोनर की तरह यूज कर सकते हैं। इस पानी को रुई की मदद से फेस पर लगाएं। फिर सादे पानी से धो लें।

चमक लाए

चावल के पानी से मुंह धोने से चेहरे की डलनेस दूर होती है। इस पानी में विटामिन और मिनिरल ठीक से एब्जॉर्ब हो जाते हैं।

पोर्स छोटे करे

चावल के पानी से मुंह धोने से स्किन के बड़े पोर्स छोटे होते हैं। दरअसल, कई लोगों के पोर्स बड़े होते हैं। ऐसे में वे चावल के पानी से मुंह धो सकते हैं।

सनबर्न से बचाव

धूप की वजह से होने वाली जलन, खुजली व सूजन से राहत पाने के लिए चावल के पानी से फेसवॉश करें। इससे सनबर्न से बचाव होता है।

एक्ने ठीक करे

चावल के पानी में मिनरल, एमीनो एसिड व एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे मुंह धोने से ब्लैकहेड्स के साथ ही व्हाइटहेड्स की दिक्कत भी कम होती है।

सावधानी

चावल के पानी से मुंह धोने से कुछ लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है। ऐसे में इससे परहेज करें।

चावल के पानी से मुंह धोने से ये सभी फायदे होते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com