शेविंग के बाद की जलन को कैसे ठीक करें?

By Aditya Bharat
07 Jul 2025, 17:30 IST

शेविंग करते समय हमारी त्वचा पर रेजर चलाने से ऊपरी सतह की कुछ परतें हट जाती हैं। इससे स्किन सेंसिटिव हो जाती है और जलन महसूस होने लगती है। आइए जानते हैं शेविंग के बाद जलन को कैसे ठीक करें।

हल्के हाथ से शेव करें

शेविंग करते समय ज्यादा प्रेशर न डालें। हल्के हाथों से शेव करने से स्किन पर कम खिंचाव होता है और जलन की संभावना कम हो जाती है।

शेविंग के बाद ठंडे पानी से धोएं

शेविंग के तुरंत बाद चेहरा या शेव किया हुआ हिस्सा ठंडे पानी से धोएं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और जलन कम होती है।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं। शेविंग के बाद एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को राहत मिलती है और रेडनेस भी कम हो जाती है।

बिना अल्कोहल वाला आफ्टरशेव चुनें

अल्कोहल वाला आफ्टरशेव जलन को और बढ़ा सकता है। इसलिए बिना अल्कोहल वाले सॉफ्टिंग आफ्टरशेव का इस्तेमाल करें।

स्किन को मॉइस्चराइज करें

शेविंग के बाद त्वचा ड्राई हो सकती है। एक हल्का और सेंसिटिव स्किन के लिए बना मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा को हाइड्रेशन मिल सके।

शेविंग से पहले प्री-शेव क्रीम लगाए

प्री-शेव क्रीम त्वचा और रेजर के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है। इससे शेविंग स्मूद होती है और जलन की संभावना घटती है।

बार-बार शेव करने से बचें

अगर स्किन पहले से ही इरिटेटेड है, तो बार-बार शेविंग करने से वह और खराब हो सकती है। स्किन को थोड़ा समय दें खुद को ठीक करने का।

अगर शेविंग के बाद जलन कई दिनों तक बनी रहती है या रैशेज और फुंसियां हो जाती हैं, तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com