पीपल के पत्ते किन बीमारियों में काम आते हैं?

By Himadri Singh Hada
22 May 2025, 18:30 IST

पीपल के पत्तों में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल त्वचा, पाचन और सांस से जुड़ी बीमारियों में किया जा सकता है। यह एक प्राचीन आयुर्वेदिक इलाज का हिस्सा भी माना जाता है।

एक्सपर्ट की राय

आइए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं पीपल के पत्ते कौन-सी बीमारी में काम आते हैं?

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के मरीज अगर रोजाना पीपल के पत्तों का रस लें, तो इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहने लगता है। ये प्राकृतिक तरीके से शुगर को घटाने में सहायक है।

अस्थमा

अस्थमा से जूझ रहे लोगों को पीपल के पत्तों का काढ़ा पीने से राहत मिलती है। यह श्वास नली की सूजन को कम करता है और सांस लेने में आसानी देता है।

पेट की समस्याओं से छुटकारा

जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं हैं, जैसे गैस, कब्ज या अपच, वे पीपल के पत्तों का रस पी सकते हैं। इससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट साफ रहता है।

फोड़े-फुंसी या इन्फेक्शन से बचाव

अगर आपकी त्वचा पर फोड़े-फुंसी या इन्फेक्शन हो गया है, तो पीपल के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाना फायदेमंद होता है। इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और घाव जल्दी भरने लगते हैं।

घाव भरने में मददगार

चोट लगने पर अगर घाव बन जाए, तो पीपल के पत्तों के लेप से उसका इलाज किया जा सकता है। यह संक्रमण से बचाता है और घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।

टॉक्सिन्स बाहर निकलना

पीपल के पत्ते शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम भी करते हैं। इसका नियमित सेवन शरीर को डिटॉक्स करता है और इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।

बीमारियों से बचाव

पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पीना लाभदायक होता है। यह शरीर को ठंडक देता है और कई तरह की बीमारियों से बचाव करता है।

मुंह के छालों से राहत

मुंह के छालों या मसूड़ों में सूजन की समस्या में भी पीपल के पत्तों का रस काफी उपयोगी होता है। यह मुंह की सफाई करता है और दर्द में राहत देता है।

गर्भवती महिलाओं या किसी भी तरह की एलर्जी होने पर पीपल के पत्तों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या आयुर्वेद विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com