Expert

Amla Halwa: सुबह 1 चम्मच आंवले का हलवा खाकर आएगी भरपूर एनर्जी, जानें रेस‍िपी और अन्‍य फायदे

Amla Halwa Recipe: 1 चम्‍मच आंवले का हलवा खाने से इम्‍यून‍िटी, आंखों की रौशनी, ऊर्जा बढ़ने जैसे कई लाभ होते हैं। जानें रेस‍िपी और फायदे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Amla Halwa: सुबह 1 चम्मच आंवले का हलवा खाकर आएगी भरपूर एनर्जी, जानें रेस‍िपी और अन्‍य फायदे

Amla Halwa: आंवला को आयुर्वेद में अमृतफल कहा जाता है। अगर इन सर्दियों में अब तक आपने आंवला का सेवन करना शुरू नहीं क‍िया है, तो ये सही समय है। सर्दि‍यों का मौसम जाने से पहले आंवले को मुरब्‍बा, कैंडी, चूर्ण, अचार आद‍ि के रूप में बनाकर स्‍टोर कर सकते हैं। इस मौसम में कई घरों में आंवले का हलवा भी खाया जाता है। दादी-नानी सुबह-सुबह 1 चम्‍मच आंवले का हलवा खाने की सलाह देती हैं। आंवले का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा म‍िलती है। सुबह-सुबह आंवले का हलवा खाने से रोग प्रत‍िरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। आंवला में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। आंवले में मौजूद व‍िटाम‍िन सी हड्ड‍ियों के ल‍िए भी फायदेमंद होता है। जो बच्‍चे कैल्‍श‍ियम के ल‍िए दूध का सेवन नहीं करते, उन्‍हें रोजाना सुबह 1 चम्‍मच आंवले का हलवा ख‍िलाएं। आंवले की मदद से हड्ड‍ियों को मजबूत बनाने में मदद म‍िलती है। आगे लेख में जानेंगे आंवले का हलवा बनाने का तरीका (Amla Halwa Recipe in Hindi) और आंवले का हलवा खाने के फायदे (Amla Halwa Benefits)। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Holi Family Hospital, Delhi की डायटीश‍ियन Sanah Gill से बात की।

amla halwa recipe

आंवले का हलवा कैसे बनाएं?- Amla Halwa Recipe in Hindi

  • आंवले का हलवा बनाने के ल‍िए घी, काली म‍िर्च, छोटी इलायची, दालचीनी, चीकू और बादाम के पाउडर की जरूरत होगी।
  • आंवले का हलवा बनाने के ल‍िए कढ़ाई में घी गरम कर लें। 
  • घी में आंवले को मैश करके डालें और भून लें।
  • अब इसमें काली म‍िर्च, छोटी इलायची, दालचीनी डालें।
  • आंवले का रस सूखने तक मसालों को अच्‍छी तरह से पका लें।
  • आंवले के हलवे में म‍िठास के ल‍िए चीकू का पेस्‍ट म‍िला सकते हैं।
  • आंवले के हलवे में बादाम को भूनकर डालने से भी नैचुरल म‍िठास बढ़ेगी।  
  • आंवले के हलवे में मेवे भी म‍िला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में खाएं अखरोट और गुड़ एक साथ, इम्यूनिटी बढ़ने के साथ मिलेंगे कई फायदे       

आंवले के हलवे की न्‍यूट्र‍िशनल वैल्‍यू 

एक आंवले में करीब 33 कैलोरीज होती हैं। एक बड़ा चम्‍मच आंवले के हलवे में लगभग 30 से 35 कैलोरीज होंगी। वहीं एक कटोरी आंवले के हलवे में करीब 100 से 120 कैलोरीज मौजूद होती हैं। आंवले के हलवे को घी में भूना जाता है इसल‍िए इसमें ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड और विटामिन ए, के और ई पाए जाते हैं। आंवले में व‍िटाम‍िन्‍स के अलावा, इसमें फाइबर, फोलेट, फास्‍फोरस, आयरन, कार्ब्स, मैग्निशियम और कैल्शियम व व‍िटाम‍िन सी आद‍ि पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। आंवले का हलवा कई न्‍यूट्र‍िएंट्स का पॉवर हाउस है।

सर्दि‍यों में आंवले का हलवा खाने के फायदे- Amla Halwa Benefits in Winters 

  • सर्द‍ियों में आंवले के हलवे का सेवन करने से सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण से छुटकारा म‍िलेगा।  
  • सर्दि‍यों में सुबह 1 चम्‍मच आंवले का हलवा खाने से लो-एनर्जी की समस्‍या दूर होगी।  
  • आंवले का हलवा खाने से रक्‍त साफ होगा और त्‍वचा हेल्‍दी रहेगी।
  • आंखों की रौशनी बढ़ाने के लि‍ए आंवले के हलवे का सेवन फायदेमंद होगा।
  • सर्दि‍यों में जोड़ों का दर्द सताता है, तो आंवले का हलवा खाएं।
  • आंवले में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण की मदद से जोड़ों और हड्ड‍ियों का दर्द दूर होता है।    
  • बालों की अच्‍छी ग्रोथ के ल‍िए आंवले का हलवा फायदेमंद होगा।
  • ब्‍लड शुगर लेवल को न‍ियंत्रि‍त करने के ल‍िए आंवले का सेवन फायदेमंद होता है।       

Amla Halwa Benefits: आंवले का हलवा खाने से सर्द‍ियों में होने वाली समस्‍याएं जैसे सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्‍शन, लो-एनर्जी आद‍ि से बच सकते हैं।    

Read Next

सर्दियों में लिवर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये 4 जूस

Disclaimer