
Hair Pack For Damaged Hair: क्या आपके बाल भी रूखे और डैमेज हो गए हैं? गर्मी के मौसम में, गरम हवा के प्रकोप से बालों की नमी खो जाती है। बाल ड्राई नजर आते हैं। धूप के संपर्क में आने से, बालों की रंगत कम हो जाती है। गर्मी में पसीना ज्यादा आता है। ज्यादा पसीना आने के कारण, स्कैल्प में डैंड्रफ, इन्फेक्शन आदि की समस्या होने लगती है। धूल-मिट्टी के कारण, बालों में गंदगी चिपक जाती है। इससे बालों की ग्रोथ रुक सकती है। बालों में मौजूद गंदगी के कारण, खुजली, स्कैल्प रैशेज जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और सेब के सिरके से बने हेयर पैक (aloe vera and apple cider vinegar hair pack) को बालों पर लगा सकते हैं। हेयर पैक की मदद से, डैमेज हुए बालों को फिर से हेल्दी बनाया जा सकता है। बाजार में मिलने वाले हेयर पैक्स में ढेरों केमिकल्स होते हैं। केमिकल्स युक्त हेयर पैक का इस्तेमाल करने के बजाय, नैचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से घर पर ही हेयर पैक बना सकते हैं। आगे जानते हैं एलोवेरा और सेब के सिरके से बने हेयर को लगाने के फायदे और इसे बनाने का आसान तरीका।
एलोवेरा और सेब के सिरके का हेयर पैक लगाने के फायदे- Aloe Vera and Apple Cider Vinegar Hair Pack Benefits
- एलोवेरा में मौजूद विटामिन-बी1, बी2, बी6 और बी12 के साथ विटामिन-सी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये विटामिन्स हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
- स्कैल्प की सफाई के लिए एप्पल साइडर विनेगर फायदेमंद माना जाता है। इसमें एसिटिक एसिड होता है जिसका पीएच लेवल कम होात है।
- एलोवेरा और सेब के सिरके दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इससे स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या दूर होती है।
- एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर की मदद से बाल मजबूत बनते हैं।
- एलोवेरा में एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजाइम मौजूद होता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में जमा गंदगी साफ होती है।
- एप्पल साइडर विनेगर, बालों में आसपास मौजूद अतिरिक्त सीबम को सोख लेता है। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से बाल मुलायम और हेल्दी रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- हल्दी से बनाएं ये 5 हेयर पैक, बढ़ेगी बालों की ग्रोथ
एलोवेरा और सेब के सिरके का हेयर पैक कैसे बनाएं?- How To Apply Hair Pack
- 1 बाउल में एलोवेरा का ताजा जेल निकालकर इकट्ठा कर लें।
- इस जेल में सेब का सिरका मिलाएं।
- अब इस हेयर पैक को बालों की जड़ से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगा दें।
- 1 घंटे के लिए इस हेयर पैक को बालों पर लगाकर रखें।
- फिर माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।
गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें?- Summer Hair Care Tips
- गर्मी के दिनों में बाहर निकलने से पहले टोपी या स्कार्फ की मदद से बालों को कवर कर लें।
- इस मौसम में बालों को ज्यादा केयर की जरूरत होती है इसलिए हफ्ते में 1 से 2 बार तेल की चंपी करें।
- बालों को माइल्ड शैंपू से साफ करें। बालों को हर समय बांधकर न रखें।
- बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं, तो हर 3 दिन में 1 बार शैंपू जरूर करें।
- बालों की नमी बरकरार रखने के लिए बालों में कंडीशनर लगाएं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।