Doctor Verified

एलर्जी संबंधी अस्थमा होने पर दिखते हैं ये 8 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Allergic Asthma Symptoms: एलर्जी से जुड़ी समस्या होने पर शरीर में कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, आइए डॉक्टर से इसके बारे में विस्तार से जाने
  • SHARE
  • FOLLOW
एलर्जी संबंधी अस्थमा होने पर दिखते हैं ये 8 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Allergic Asthma Symptoms In Hindi: अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग जब को धूल, मिट्टी, प्रदूषण, बैक्टीरिया प्रति काफी संवेदनशील होते हैं, वे जैसे ही इनके संपर्क में आते हैं तो उनमें छींक, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती हैं। कुछ लोगों में यह एलर्जी अस्थमा का कारण बन सकती है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें आप सांस लेते समय जब किसी एलर्जन को अंदर लते हैं, तो आपका वायुमार्ग टाइट या श्रिंक हो जाता है। पराग एलर्जी, रूसी और मोल्ड के कण इसके कुछ प्रमुख कारण हैं। एलर्जिक अस्थमा बच्चों और वयस्कों दोनों में काफी देखने को मिलता है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इसे एक आम एलर्जी समझकर इसके लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं, जो कि काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। कुछ मामलों में यह गंभीर अस्थमा अटैक का कारण भी बन सकता है। ऐसे में एलर्जिक अस्थमा के लक्षण (allergic asthma ke lakshan) पहचान कर, इससे बचाव करना बहुत जरूरी है।

एलर्जिक अस्थमा के लक्षणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के डॉ. प्रोफे. सचिन कुमार डोले (DEPARTMENT OF RESPIRATORY MEDICINE) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके लक्षण और बचने के उपाय बता रहे हैं।

Allergic Asthma Symptoms In Hindi

एलर्जिक अस्थमा के लक्षण- Symptoms Of Allergic Asthma In Hindi

डॉ. सचिन के अनुसार, एलर्जिक अस्थमा होने पर कई संकेत और लक्षण दिखाई देते हैं यहां इसके कुछ आम लक्षण दिए गए हैं....

  • खांसी आती है, जो रात में अधिक बढ़ जाती है
  • गले में घरघराहट होती है
  • गले से सीटी जैसी आवाज आती है
  • सांस लेने में दिक्कत होती है
  • सीने में जकड़न महसूस होती है
  • बंद और भरी हुई नाक
  • खुजली महसूस होना, आंखों का बहना
  • बार-बार छींक आना
  • दाने और त्वचा में पित्त की प्रक्रिया

इसे भी पढें: लो ब्लड प्रेशर में जरूर खाएं ये 5 फल, कंट्रोल में रहेगा बीपी

आपको यह समझना होगा कि अस्थमा को रोका नहीं जा सकता है, हालांकि आप अपने ट्रिगर्स को जानकर इससे बच सकते हैं और लक्षणों को कम कर सकते है। साथ ही एलर्जी संबंधी अस्थमा के जोखिम को कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको उपरोक्त लक्षणों को पहचानकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, जिससे कि वे इसके मूल कारणों और ट्रिगर्स का पता लगा सकें। डॉक्टर इसके लिए कुछ टेस्ट का सुझाव दे सकता है, पुष्टि के बाद वह आपको  कुछ दवाओं के साथ, जीवनशैली बदलाव और एहतियात बरतने की सलाह दे सकते हैं। 

All Image Source: Freepik

Read Next

बार-बार सीने में जलन (हार्टबर्न) क्यों होता है? जानें बचाव के उपाय

Disclaimer