
Chhavi Mittal On Breast Cancer: टीवी और वेब सीरिज एक्ट्रेस छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीत ली है। छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद अपनी फॉलोअप रिपोर्ट्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने दुबई से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। आसमान की ओर देखते हुए एक फोटो शेयर करते हुए छवि ने कैप्शन में लिखा, "खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस कर रही हूं। मेरे ब्रेस्ट कैंसर के फॉलोअप स्कैन परफेक्ट थे! मेरी हेल्थ भी ठीक है और डॉक्टर भी मेरी तरह बहुत हैरान हैं। उनमें से एक ने मुझसे पूछा कि मुझे डर कैसे नहीं लग रहा है? मैं इतनी तेजी से कैसे ठीक हुई? मैंने ये सब कैसे किया? इसका जवाब देने के लिए, सच में मेरे पास जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि कुछ करने से पहले मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं...लाइफ में आपके लिए पहले से ही प्लांस हैं तो अच्छा है कि हालातों का सामना किया जाए...आपको बस साथ निभाना है. इसलिए मैं मस्ती में रहना पसंद करती नहीं हूं। है ना? #अच्छा लग रहा है।"
छवि मित्तल से पहले महिमा चौधरी, तेलुगु एक्ट्रेस हमसा नंदिनी, ताहिरा कश्यप जैसे स्टार भी ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। छवि मित्तल के ब्रेस्ट कैंसर से उभरने के बाद आइए जानते हैं क्या हैं इस खतरनाक बीमारी के लक्षण और इसका इलाज क्या है?
इसे भी पढ़ेंः Fact Check: क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
View this post on Instagram
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं? - What Are the Symptoms of Breast Cancer?
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार महिलाओं में होने वाले कैंसर में से ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम माना जाता है। ब्रेस्ट कैंसर में महिला के एक या दोनों ही ब्रेस्ट में मैलिग्नेंट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि हो जाती है। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश स्तन कैंसर डक्ट्स की लाइनिंग सेल्स या फिर ब्रेस्ट के ग्लैंडुलर टिशू के लॉब्यूल में विकसित होते हैं। आइए जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast Cancer ke Lakshan Kya Hote Hain) क्या हैं?
- स्तन के आकार में किसी तरह का परिवर्तन होना।
- स्तन के एक हिस्से में लगातार दर्द रहना।
- निप्पल से दूध के अलावा किसी तरह के डिस्चार्ज होना। (कुछ मामलों में ब्लीडिंग होना)
- स्तन में एक नई गांठ, लम्प बनना।
- निप्पल में दर्द, टाइटेस महसूस होना।
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए कौन से टेस्ट किए जाते हैं? - How Is Breast Cancer Diagnosed?
किसी भी व्यक्ति में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर निम्मलिखित टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं।
- मैमोग्राम
- अल्ट्रासाउंड
- बायोप्सी जैसे टेस्ट ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का पता लगाने के लिए किया जाता है।

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के उपाय - Breast Cancer Prevention Tips in Hindi
ब्रेस्ट कैंसर के बारे में दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टर सत्यम तनेजा का कहना है कि ये बीमारी महिलाओं को किसी भी उम्र में घेर सकती है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण किसी भी उम्र में दिखाई दे सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आप निम्नलिखित उपाय अपना सकते हैं।
- अपना वजन हमेशा कंट्रोल में रखें। शरीर का ज्यादा वजन और मोटापे के कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है।
- स्मोकिंग, अल्कोहल का सेवन करने की वजह से भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
- हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी या बर्थ कंट्रोल पिल लेने से भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है।
अगर आपको अपने शरीर में ब्रेस्ट कैंसर का कोई लक्षण महसूस होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता अगर समय रहते लग जाए तो ये पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
Pic Credit: Instagram