किडनी कैंसर से पहले शरीर में दिखते हैं ये 8 लक्षण, रहें सावधान

कैंसर एक गंभीर रोग है, जो शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए किडनी का कैंसर बहुत खतरनाक माना जाता है। हालांकि किडनी का कैंसर होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है, जिन्हें पहचानकर इसकी सही समय पर जांच करवाना बहुत जरूरी है। किडनी का कैंसर किसी को भी हो सकता है मगर आमतौर पर इसका खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो मोटापे का शिकार होते हैं या सिगरेट और बीड़ी ज्यादा पीते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी कैंसर से पहले शरीर में दिखते हैं ये 8 लक्षण, रहें सावधान

कैंसर एक गंभीर रोग है, जो शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए किडनी का कैंसर बहुत खतरनाक माना जाता है। हालांकि किडनी का कैंसर होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है, जिन्हें पहचानकर इसकी सही समय पर जांच करवाना बहुत जरूरी है। किडनी का कैंसर किसी को भी हो सकता है मगर आमतौर पर इसका खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो मोटापे का शिकार होते हैं या सिगरेट और बीड़ी ज्यादा पीते हैं।

आसानी से नहीं नजर आते किडनी कैंसर के लक्षण

किडनी चूंकि शरीर का अंदरूनी अंग है इसलिए न तो इसे आप देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। यही कारण है कि किडनी के कैंसर का पता आसानी से नहीं चल पाता है। इसके अलावा किडनी में समस्या होने पर बहुत सामान्य संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें लोग शुरुआत में नजरअंदाज करते रहते हैं। यही कारण है कि लास्ट 3rd या 4th स्टेज पर पहुंच जाने के बाद जब लोगों को किडनी के कैंसर का पता चलता है, तो इलाज मुश्किल हो जाता है और कई बार व्यक्ति की जान भी चली जाती है। आइए आपको बताते हैं कि किडनी के कैंसर से पहले शरीर कौन से संकेत देता है।

इसे भी पढ़ें:- बहुत सामान्य हैं 'हड्डी के कैंसर' के शुरुआती संकेत, जोड़ों में दर्द और सूजन दिखे तो बरतें सावधानी

किडनी कैंसर से पहले शरीर के संकेत

किडनी के कैंसर का सबसे आम लक्षण है मूत्र (यूरिन) के साथ खून आना। हालांकि पेशाब के साथ खून अन्य कई रोगों में भी आता है, मगर ऐसा होने पर आपको जांच जरूर करवानी चाहिए। इसके अलावा अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे-

  • कमर और पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • पेट या पीठ के निचले हिस्से में कोई गांठ (या भारी चीज) महसूस करना
  • बार-बार बुखार आना
  • रात में सोते समय पसीना आना
  • थकान और आलस
  • अंदर से बीमार महसूस करना
  • बिना किसी प्रयास के वजन कम होना
  • पैरों और पंजों में सूजन

किडनी कैंसर की कैसे होती है जांच?

किडनी के कैंसर के सामान्य लक्षण दिखने पर डॉक्टर जांच करता है, जिससे कैंसर की पुष्टि की जा सके। इसके लिए यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई आदि जांच करवाई जा सकती हैं। इसके अलावा बायोप्सी के द्वारा किडनी के कैंसर की सबसे सटीक जानकारी मिलती है क्योंकि इस जांच में किडनी से एक छोटा सा टिशू निकालकर उसकी माइक्रोस्कोप के द्वारा जांच की जाती है।

इसे भी पढ़ें:- गाल में छाले और मुंह में घाव हैं मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण, जानें किन्हें होता है खतरा

किडनी के कैंसर का इलाज

किडनी के कैंसर का पता चलने पर सबसे पहले डॉक्टर ये पता लगाते हैं कि कैंसर किस स्टेज में है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाता है कि किडनी के अलावा कैंसर किन हिस्सों में फैल चुका है। इसके बाद इसका इलाज शुरू किया जाता है। आमतौर पर रेडिएशन, कीमोथैरेपी और सर्जरी के द्वार किडनी कैंसर का इलाज किया जाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Cancer In Hindi

Read Next

एक्ट्रेस नरगिस दत्त की मौत का कारण बना था पैंक्रियाटिक कैंसर, जानें क्यों खतरनाक है ये रोग?

Disclaimer