Diphtheria Symptoms in Hindi: राजस्थान के डीग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डीग में डिप्थीरिया फैलने से 7 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक महीने के अंदर ही जिले में डिप्थीरिया फैलने से बच्चों की मौत हुई है। यह बीमारी जिले में तेजी से पैर पसार रही है। इन मौतों के अलावा 24 बच्चे अब तक इस बैक्टीरियल इंफेक्शन से संक्रमित हो चुके हैं। इसे लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर सर्वे कर रही है। टीम द्वारा इस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा गांव में जाकर डिप्थीरिया का निरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है। टीम द्वारा जिले के घर-घर में जाकर उन्हें डिप्थीरिया से बचने के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम ने डीग के गांव दुन्दावल में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।
क्या है डिप्थीरिया? (What is Diphtheria)
डिप्थीरिया एक प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है। समय रहते इसका इलाज नहीं कराए जाने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। आसान भाषा में इसे गलघोंटू भी कहा जाता है। आमतौर पर यह इंफेक्शन कम उम्र के बच्चों में देखा जाता है। छींकने, खांसने या किसी वस्तु को छूने से भी यह बीमारी फैल सकती है। इसलिए समय रहते इसका इलाज कराना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें - वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए क्या करें? जानें 6 उपाय, बढ़ेगी इम्यूनिटी और नहीं पड़ेंगे बीमार
16 साल तक के बच्चों में होती है ये समस्या
स्वास्थ्य सलाहकारों की मानें तो आमतौर पर 16 साल तक के बच्चों में यह समस्या देखी जाती है। ऐसे में खांसी, बुखार, थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। डिप्थीरिया होने पर गले में मौजूद ग्लैंड्स में कई बार सूजन भी आ सकती है। ऐसे में कई बार गले में दर्द और निगलने में भी समस्या हो सकती है। हार्ट और किडनी से जुड़ी समस्याएं होना भी डिप्थीरिया का संकेत होता है।