बच्चों को कपड़े पहनना यूं तो किसी चुनौती से कम नहीं पर ये चुनौती सर्दियों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर घरों में बच्चों को कपड़े पहनाते वक्त खूब चिल्लम चिल्ली होती है। मां-बाप चिल्लाते हैं और बच्चे अपने जिद्द से बाज नहीं आते। बच्चों को कुछ और पहनना होता है और मां-बाप को उम्हें कुछ और पहनाना होता है। ऐसे में बच्चे रोना शुरू कर देते हैं और खूब नखरे करते हैं। कितनी बार तो ऐसे में माता-पिता सख्ती से पेश आते हैं जो बात और बिगाड़ सकती है। इसलिए अगर आप का बच्चा भी कपड़े पहनने में जिद्द करता है तो उसके साथ सख्ती न करें, बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं। साथ ही उन वजहों पर ध्यान दें और उनका उपाय निकाले जिसके कारण बच्चा कपड़े से मना कर रहा हो। ऐसे में हो सकता है कि वे ऐसा कर रहा हो क्योंकि वे जो कपड़े पहन रहे हैं वे असहज हैं या उनके शरीर को गर्म कर रहे हैं। ऐसी तमाम स्थितियों से निपटने के लिए, आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
सर्दियों के दौरान अपने टॉडलर्स को तैयार करने के टिप्स
आरामदायक कपड़े चुनें
कुछ सर्दियों के कपड़े खरोंच और खुरदरे हो सकते हैं और इससे आपके बच्चे को असुविधा हो सकती है। ऐसे कपड़े चुनें जो ऊन या नरम सामग्री के साथ पंक्तिबद्ध हों। अपने बच्चे के आराम के लिए कॉलर या इनर लाइनिंग से टैग्स को काटना न भूलें। इसके अलावा उनके लिए सूती कपड़ों का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको आरामदायक कपड़ों को बच्चों को पहनाए। साथ ही कोशिश करें कि अंदर वाली लेयरिंग में किसी भी ऊनी कपड़े को न पहनाएं क्योंकि इससे उन्हें खुजली आदि भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : क्या आपके बच्चे का भी है गुस्सैल व्यवहार? तो डांट कर नहीं प्यार से ऐसे समझाएं
टॉप स्टोरीज़
त्वचा को मॉइस्चराइज करें
सर्दियों के दौरान सूखी त्वचा जलन और खुजली का कारण बन सकती है। सर्दियों के कपड़े पहनने से पहले, अपने बच्चे की त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। हाइपो-एलर्जिक लोशन आपकी छोटी की त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकता है। इसके लिए अपने बच्चे को नहाने के बाद पहने क्रीम लगाएं और फिर उन्हें कपड़े पहनाएं।
अपने बच्चे को पतली परतों में पोशाक दें
अपने बच्चे को बहुत भारी कपड़े पहनाए जाने के बजाय, उन्हें कपड़ों की दो से तीन पतली परतों पर डाल दें, जो गर्मी फंस सकते हैं और बच्चों को गर्म रख सकते हैं। प्रत्येक परत आरामदायक होनी चाहिए और ऐसा न हो कि इससे उन्हें कोई रेशज और इंफेक्श न हो जाए। वहीं बच्चों को ऐसे में असहज महसूस हो सकता है। अगर कपड़े गर्दन के आसपास बहुत तंग हैं या बटन लगे हुए हैं तो बच्चे ऐसे कपड़ो को भी पहनने से बचते हैं। उन्हें ढीले कॉलर के साथ स्वेटर में पोशाक दें जिन्हें आसानी से खींच कर निकाला जा सके या पहनाया जा सके।
ऐसी टोपी चुनें, जो आसानी से न गिरे
सिर को कवर करने के लिए, एक टोपी चुनें जो आपके बच्चे के कानों को कवर कर सके और ठोड़ी के नीचे बांधा जा सके। यह आपके बच्चे को इसे खींचने से रोकेगा, लेकिन सुनिश्चित करें कि यह उनके लिए बहुत तंग न हो। साथ ही ज्यादा भारी टोपी भी अपने बच्चे के लिए न चुनें। इसे वे नहीं पहनेंगे और खोलकर फेंक देंगे। ज्यादा भारी टोपी में उन्हें गर्मी भी लग सकती है और वो बीमार हो सकते हैं। याद रखें कि टोपी के अंदर का भाग मासूस और सहज हो। ऐसा होने पर ही बच्चा इसे देर तक पहना रहेगा।
इसे भी पढ़ें : भूलकर भी बच्चों के साथ बात करने समय न बोंलें ये 4 बातें, पड़ सकता है बच्चे पर गलत असर
बच्चे को कपड़ा खुद भी चुनने दें
अगर आपका बच्चा बहुत रो रहा है और चुप नहीं हो रहा है तो उसे अपने कपड़े खुद चुनने दें और इसे उन्हें चालाकी से पहनाएं। अगर आप उनके के लिए और सर्दियों के कपड़े पहनने के लिए चुनते हैं तो वो नखरे कर सकता है। सैथ ही ये मौका अगर आप उसे देंगे तो वो कम नखरे कर सकता है। फिर आप अरपनी चालाकी से विभिन्न रंगों के कपड़ों में इसे सेट करें ताकि उन्हें महसूस हो सके कि वे अच्छे लगेंगे और आप सही करेंगे। इस तरह इस प्रक्रिया पर परी तरह से अपने ही नियंत्रण की कोशिश न करें। दस्ताने के बजाय, गर्म कार्टुन वाले दस्ताने चुनें जो आसानी से स्लाइड हो सके, देखने में सुंदर हो और जिसे वे हमेशा पहने रख सकें।
Read more articles on Tips-For-Parent in Hindi