Baby's First Haircut: पहली बार बच्चे के बाल कटवाने में इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

बच्चे का पहली बार कटवाना, बच्चे के लिए थोड़ा डरावना भी हो सकता है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए ही उनके बाल कटवाएं।

Pallavi Kumari
Written by: Pallavi KumariUpdated at: May 22, 2020 13:14 IST
Baby's First Haircut: पहली बार बच्चे के बाल कटवाने में इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

बच्चे का पहला बाल कटवाने (Baby's First Haircut) को लेकर माता-पिता की एक अलग ही उत्सुकता होती है। नए माता-पिताओं में इसे लेकर जो रोमांच होता है उसके साथ एक डर भी होता है। वहीं पहली बार बाल कटवाने में बच्चे कैंची से डर के रोने भी लगते हैं। तो कई बच्चे बाल सही से काटने नहीं देते, जिसकी वजह से उन्हें पकड़ कर जबदस्ती बिठाना पड़ता है और इस तरह बड़े नाटकीय ढंग से बाल कटता है। पर कुछ माता-पिताओं के मन में बच्चे की बाल कटाने की उम्र (baby boy first haircut age) और बच्चों बाल को कैसे काटेंगे (First Haircut for Baby) इन जैसे तमाम सवाल उठते रहते हैं। तो आइए आज हम आपको इसी विषय में विस्तार से कुछ जानकारी देते हैं।

insidebabyfirsthaircut

पहले बार बाल कटवाने का समय

पहली बार बाल कटवाने के लिए वैसे तो कोई विशेष उम्र नहीं होती है पर वास्तव में इस पर निर्भर करता है कि उन्हें कब इसकी आवश्यकता है। अगर आपका बच्चा बालों से भरे सिर के साथ पैदा हुआ था, तो वह केवल कुछ महीनों में ट्रिमिंग के लिए तैयार हो सकता है। नहीं तो एक चमकदार गंजे सिर वाले बच्चे को इस करवाने में एक या दो साल भी लग सकता है। आपको उस समय तक बाल कटवाने तक का इंतजार करना चाहिए जब तक कि आपका शिशु सिर को पकड़ कर रखने में सक्षम न हो जाए। माता-पिता की व्यक्तिगत पसंद के अलावा, किसी को यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता हो सकती है कि बाल गर्दन के चारों ओर परेशान तो नहीं कर रहे हैं या अपनी आंखों को ढंकने जितने लंबे तो नहीं हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें : क्या मुंडन करवाने से घने हो जाते हैं शिशु के बाल? जानें क्या है सच्चाई?

क्या आपको अपने बच्चे को सैलून ले जाने के बारे में बताना चाहिए?

बच्चे को बाल कटवाने के लिए ले जाने पहले उसे बता दें कि आप उसे कहां ले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सैलून की यात्रा उनके लिए आश्चर्यचकित करने वाली न हो और आपका बच्चा डर न जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुर्सी पर बंधे होने के अलावा, कैंची को अपने कानों के पास स्निप-स्नैप को सुनना उन्हें डरावना लग सकता है और वो रो सकते हैं। इसलिए, इससे पहले कि आप किसी अजनबी को अपने बच्चे के बाल काटने न दें। साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि वह आराम से और अच्छे मूड में है।

insidefirsthaircut

बाल कटवाने के लिए उन्हें चीजों का लोभ दें

एक अभिभावक के रूप में, आपको पहले उन्हें आराम देने और शांत होने की आवश्यकता है। अगर आप इसे लेकर तनाव में हैं या चिंतित हैं तो आपका शिशु आसानी से डर सकता है। याद रखें कि बच्चे के लिए क्लिपर्स की आवाज परेशान करने वाली हो सकती है। इसलिए उन्हें अपने पसंदीदा खिलौने या स्नैक्स के साथ ले जाएं और वहां बिठा दें। आप कैप का उपयोग भी कर सकते हैं और इसे उनके पसंदीदा सुपर हीरो चरित्र से जोड़ सकते हैं, जिसे पहनने के लिए वो बाल कटवाने को तैयार हो जाएंगे

बच्चे को बाल कटवाते वक्त उलझा कर रखें 

याद रखें कि बाल कटवाते समय उन्हें बातों में उलझाए रखें। यही कारण है कि आपकी पहली प्राथमिकता पूरी प्रक्रिया के दौरान बच्चे को सहज रखना होना चाहिए ताकि वे अपने सिर को हिलाते न रहें। नाई के साथ खड़े रहें जहां बच्चा आपको देख सकता है। आप उनका पसंदीदा गाना भी गा सकते हैं या उनकी पसंदीदा कहानी पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : बच्चे का नाम रखने में हो रही दिक्कत? पेरेंट्स के नाम पर कुछ इस तरह रखें अपने बच्चे का नाम, जानें मजेदार तरीका

बच्चे को बाल कटवाने के लिए उनके अच्छे मूड में ले जाएं

बाल कटवाने की योजना तब बनाएं जब आपका बच्चा एक सुकून के मूड में हो और खाना समाप्त कर चुका हो। इसे किसी एक के भोजन के समय या सोने के पास शेड्यूल न करें क्योंकि तब वो इसे करने में नाटक कर सकता है। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि प्रक्रिया के दौरान आपके बच्चे को सहज होना चाहिए। इसलिए, अगर वह वास्तव में गुस्सा और चिड़चिड़ा होने लगता है, तो थोड़ा शांत करने के लिए सत्रों के बीच में कुछ ब्रेक लें। आप अपने खुद के बाल कटवाना दिखा कर बच्चे को भी इसे करवाने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।बच्चे के लिए हमेशा बाल कटवाने बाद अच्चे चीजों का लोभ तैयार करके रखें, जैसे कि खिलौने, कपड़े और खाने-पीने की चीजें। अंत में, अगर आपका बच्चा बेहद असहज महसूस करता है और चीखना-चिल्लाना जारी रखता है, तो अगली बार बाल कटवाना स्थगित करना सबसे अच्छा है। इसके बाद घर पर ही खुद ही उनके बाल काटने की कोशिश करें या अगली बार फिर से मना कर ले जाएं।

Read more articles on Tips for Parents in Hindi

Disclaimer