
कुछ पेरेंट्स अपने नाम से मिलते-जुलते नाम से अपने बच्चों का नाम रखते हैं जबकि कुछ लोग घर के अन्य सदस्यों के नाम पर ही बच्चे का नामकरण कर देते हैं।
बच्चे के जन्म के बाद जितनी खुशी माता-पिता को उनका नाम रखने में होती है उतना ही मजेदार और चुनौतीपूर्ण काम होता है अपने प्यारे से बच्चे को उसका नाम देना। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम दूसरे बच्चों की तरह आम न हो और थोड़ा अनूठा भी हो क्योंकि ज्यादातर बच्चों के नाम कॉमन ही होते हैं। इसी कशमकश में पेरेंट्स के लिए नया नाम ढूंढना और रखना एक बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो, जो अच्छा, अनूठा होने के साथ-साथ उसके लिए बेहतर और शुभ भी हो। इसलिए सब अपने लाडला/लाडली का नाम ऐसा रखना चाहते हैं तो अर्थपूर्ण तो हो और सुनने में भी अच्छा और आसान हो। हालांकि कुछ पेरेंट्स अपने नाम से मिलते-जुलते नाम से अपने बच्चों का नाम रखते हैं जबकि कुछ लोग अपने घर के अन्य सदस्यों के नाम पर ही बच्चे का नामकरण कर देते हैं।
नाम से ही आपके बच्चे की पहचान होती है और नाम ही व्यक्तित्व को भी दर्शाता है। आप यदि अपने बच्चे का नाम खुद के नाम पर या घर के अन्य सदस्यों के नाम पर रखना चाहते हैं तो परंपराओं, सामाजिक नियम, पारिवारिक रीति-रिवाज तथा और भी तमाम बातों का ध्यान जरूर रखें। बच्चे का नाम घर के उस सदस्य के नाम पर करें जिसकी छवि आपके घर में सबसे अलग रही हो। इस लेख में जानिए अभिभावकों के नाम पर बच्चे का नामकरण कैसे करें।
आसान नाम का चुनाव
बच्चे के नाम ऐसा रखें जो आसान हो और उसका उच्चारण करने में भी आसानी हो। यदि आपके घर में भी किसी सदस्य का नाम भी ऐसा है तो उनके नाम पर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। यदि लड़का है तो उसका नाम पिता या दादा के नाम पर रखें और यदि लड़की है तो उसका नाम मां या दादी के नाम पर रखें। इसके अलावा बच्चे का नाम आप संबंधियों के नाम पर भी रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः अगर आप भी बच्चे को कभी चोरी करते हुए पकड़ें तो इन टिप्स की मदद लें, छूट जाएगी उनकी चोरी की आदत
नाम हो अर्थ पूर्ण
आप जिसके नाम पर बच्चे का नामकरण कर रहे हैं उसका एक सकारात्मक अर्थ होना चाहिए। यदि आपने बिना अर्थ को सोचे ही अपने पूर्वज के नाम के आधार पर उसका नाम रख दिया तो यह हास्यास्पद हो सकता है। यदि आपके दादा का नाम चिंरौजी लाल है तो आपके बच्चे के लिए यह शर्मींदगी का कारण बन सकता है। ऐसे नाम से बच्चे को बाद में मनोवैज्ञानिक दबाव भी हो सकता है। इसलिए एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखें।
घर के अन्य सदस्यों से पूछें
अभिभावक के नाम पर बच्चे का नामकरण करने से पहले घर के अन्य सदस्यों से उस बारे में विमर्श कर लीजिए। घर में यदि कोई है जिसका नाम बहुत प्रसिद्ध है और घर के अन्य सदस्यों को भी यह नाम पसंद आ गया है तो उस नाम के आधार पर बच्चे का नामकरण कर सकते हैं। कई बार तो लोग अपने अभिभावकों के नाम पर बच्चे का नामकरण करने के लिए बच्चे के होने का इंतजार कर सकते हैं। तो यदि आपके घर में भी कोई ऐसा है तो उसके लिए आपके घरवाले आपको अच्छी सलाह दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः कैसे छुड़ाएं बच्चों और मोबाइल की आदत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों की आंखों की लिए टीवी-मोबाइल
साथी से कीजिए बात
बच्चे के नामकरण के लिए आपके साथी से अच्छी सलाह शायद ही कोई आपको दे सकता है। इसलिए बच्चे के नामकरण से पहले अपने साथी की मदद से कुछ नामों की लिस्ट बनायें। इसके बाद किसी एक नाम पर सहमति बनायें। क्योंकि आपके घर के सभी नामों से आपकी साथी भी अच्छे से परिचति होगी। आप जो नाम अपने बच्चे को देंगे वह उसके जीवन भर की पहचान होगी। तो घबरायें नहीं, हर पहलू को ध्यान से परखें।
अन्य तरीके से भी लें मदद
अभिभावकों के नाम पर बच्चे का नाम रखने से पहले इन तरीकों के अलावा आप अन्य तरह से एक अच्छे नाम की खोज कर सकते हैं। इसके लिए आप किताबों और ऑनलाइन का सहारा भी ले सकते हैं। कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। इसके अलावा यदि आपको घर में किसी के नाम के अर्थ उसके भावार्थ की जानकारी नहीं है तो किताबें और ऑनलाइन का सहारा लेकर उस नाम का मतलब जान सकते हैं।
बच्चों के लिए सही नाम की तलाश करना खेल नहीं है और अभिभावकों के नाम पर उनका नामकरण करना भी आसान नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चे के लिए सही और अर्थपूर्ण नाम चुनें।
Read More Articles on Parenting in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।