यदि आपके बाल भी बहुत ज्यादा ड्राई रहते हैं और इस वजह से वह आपसे संभल नहीं पाते हैं तो इनका मुख्य कारण आपके बालों में मौजूद जरूरत से ज्यादा प्रोटीन भी हो सकता है। जी हां बालों की देख भाल के लिए हमारे पास सही हेयर केयर प्रोडक्ट्स का होना तो जरूरी है। लेकिन उनमें भी हमें इंग्रेडिएंट्स का चेक करना बहुत जरूरी होता है। जब आपके बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं तो उनमें प्रोटीन ओवर लोड हो जाता है। यह तब होता है जब प्रोटीन व मॉइश्चर के बीच असंतुलन पैदा होता है। हालांकि आपके बालों के लिए प्रोटीन आवश्यक होता है। लेकिन यदि आप प्रोटीन से युक्त अधिक उत्पादों का प्रयोग करते हैं तो आपके बालों में प्रोटीन ओवर लोड हो जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।
आमतौर पर जो प्रोटीन बालों के प्रोडक्ट्स में पाया जाता है (Type of protein found in hairs)
- सोया प्रोटीन
- सिल्क प्रोटीन
- केराटिन
- बायोटिन
- हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन
- हाइड्रोलाइज्ड व्हीट प्रोटीन
- हाइड्रोलाइज्ड राइज़ प्रोटीन
- अमीनो एसिड्स
प्रोटीन ओवर लोड होने के कारण (Protein Over Load)
हमारे बाल मुख्य रूप से प्रोटीन से ही बने होते हैं जिनमें से एक प्रोटीन है केराटिन। जोकि आप सभी ने बालों को शाइनी व सिल्की बनाने में लाभदायक के रूप में सुना होगा। जब हम बालों में कोई भी ट्रीटमेंट कराते हैं या उन्हें हीट देते हैं तो आपके बालों का स्ट्रक्चर खराब होने लगता है और वह डेमेज होने लगते हैं। इस कारण उनमें मौजूद प्राकृतिक प्रोटीन कम होने लगता है और आपको खुद से बालों में प्रोटीन एड करने की आवश्यकता होती है। इसलिए आप वह उत्पाद खरीदते हैं जिनमें प्रोटीन हो। नारियल का तेल आपके बालों के लिए बहुत आवश्यक होता है और हर हेयर प्रोडक्ट में कुछ मात्रा में नारियल का तेल अवश्य मिलता है। बालों को प्रोटीन और पानी के बीच एक संतुलन की आवश्यकता होती है। यदि बालों में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन हो जाता है तो उसमें पानी की मात्रा के लिए जगह ही नहीं बचती है और इस कारण मोइस्चर और प्रोटीन के बीच का संतुलन खराब हो जाता है और आप के बाल ड्राई हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Heena DIY for Hairs: रूसी, ड्रॉय स्कैल्प, सफेद बाल जैसी हेयर प्रॉब्लम के लिए ट्राय करें मेहंदी के 5 प्रयोग
टॉप स्टोरीज़
पोरोसिटी (Porosity)
बालों में प्रोटीन के अधिक होने का कारण पोरोसिटी भी हो सकता है। इसका अर्थ है हमारे बालों द्वारा मॉइश्चर अब्सॉर्ब करने की क्षमता। यदि आपके बाल बहुत ज्यादा प्रोटीन सेंसिटिव होते हैं तो भी आपके बालों में प्रोटीन ओवर लोड हो जाता है। कम छिद्र वाले बाल प्रोटीन सेंसिटिव हो सकते हैं क्योंकि यह पानी को बहुत अच्छी तरह से अवशोषित नहीं करते। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके बाल कितने पोरोसिटी हैं, तो इनके सिरों को दो अंगुलियों से पकड़कर देखें। यदि बालों का किनारा चिकना लगता है, तो आपके पास कम छिद्र वाले बाल हैं।
कुछ लक्षण जो बताते हैं कि आपके बालों में प्रोटीन की मात्रा अधिक है (Much Protein Buildup in Hair)
1. रूखे बाल (Dry Hair)
यदि आप के बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं और आसानी से टूट जाते हैं तो यह बालों में अधिक प्रोटीन का सबसे पहला लक्षण होता है। ज्यादा प्रोटीन होने से आपके बालों में वॉटर मॉइश्चर नही हो पाता है और इस वजह से आपके बाल कमजोर हो कर टूटना शुरू हो जाते है।
2. बालों का कठोर होना (Coarsed Hair)
आपको लगता होगा की आपके बाल सामान्य से ज्यादा कठोर व मोटे या खुरदरे लग रहे हैं। नमी की कमी के कारण आपके बाल ज्यादा कठोर होने लगते हैं और चाहे आप कितनी भी कंडीशनर की मात्रा का प्रयोग करें, वह ज्यादा मदद नहीं कर पाता है।
इसे भी पढ़ें- बालों की समस्याओं का कारण हो सकती है गंदी कंघी, जानें हेल्दी बालों के लिए कंघी को साफ रखने का सही तरीका
3. बालों के टेक्सचर में बदलाव (Change In Hair Texture)
क्या आपके बालों में बहुत ज्यादा बदलाव नजर आ रहे हैं। आपके बालों के पैटर्न या टेक्चर में बदलाव आना भी अधिक प्रोटीन का ही एक लक्षण हो सकता है। यह अपने बालों के लिए गलत प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से भी हो सकता है।
4. चमक की कमी (Less Shined)
यदि आप बालों में शाइन चाहते हैं तो उनमें हाइड्रेशन का होना बहुत जरुरी होता है। बालों में ज्यादा प्रोटीन होने का एक नतीजा होता है आपके बालों में शाइन की कमी होना। आपके बालों का रंग भी पहले से थोड़ा ज्यादा डल लगेगा। यदि आप भी अपने बालों में शाइन की कमी महसूस करते हैं तो आपको अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने की जरूरत है।
5. बाल झड़ना (Brittle Hair)
वैसे तो बाल झड़ने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको सबसे पहले प्रोटीन की अधिक मात्रा को चेक करना चाहिए। यदि बालों में पानी और मॉइश्चर की मात्रा असंतुलित है तो आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल रहा है और इस वजह से वह अपनी सेहत को बरकरार नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण से आपके बालों की जड़ कमजोर हो जाती हैं और आपके बाल कुछ ज्यादा ही झड़ना शुरू हो जाते हैं।
माना कि सभी बालों को मजबूत और लचीला रहने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है, लेकिन अति हर चीज़ की बुरी होती है। बालों की देखभाल और समय समय पर माइश्चराइजेशन से बालों का टेक्स्चर ठीक रखा जा सकता है।
Read more on Hair Care in Hindi