बालों को झड़ने से बचाना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, जल्द दिखेगा परिणाम

बालों का बढ़ना चार कारकों उम्र,  आनुवंशिकी, स्वास्थ्य और डाइट पर निर्भर करता है। इनमें से केवल हम अपनी डाइट पर ही नियंत्रण कर सकते हैं। अगर आप के परिवार में  कमजोर बालों के इतिहास रहा है तो आप उसमें कुछ भी नहीं कर सकते हां, उस प्रक्रिया में थोड़ी से देर जरूर कर सकते हैं। उन फूड को खाना, जो बालों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं एक अच्छा उपाय है। और यह सही भी है अगर इसके विपरीत आपके आहार में पोषक तत्वों की कमी है तो उसके परिणामस्वरूप बाल जल्दी टूट सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को झड़ने से बचाना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, जल्द दिखेगा परिणाम

बालों का बढ़ना चार कारकों उम्र,  आनुवंशिकी, स्वास्थ्य और डाइट पर निर्भर करता है। इनमें से केवल हम अपनी डाइट पर ही नियंत्रण कर सकते हैं। अगर आप के परिवार में  कमजोर बालों के इतिहास रहा है तो आप उसमें कुछ भी नहीं कर सकते हां, उस प्रक्रिया में थोड़ी से देर जरूर कर सकते हैं। उन फूड को खाना, जो बालों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं एक अच्छा उपाय है। और यह सही भी है अगर इसके विपरीत आपके आहार में पोषक तत्वों की कमी है तो उसके परिणामस्वरूप बाल जल्दी टूट सकते हैं।

अंडे

बायोटिन की कमी बालों के टूटने का कारण बन सकती है। अंडे में भारी मात्रा में बायोटिन और प्रोटीन होता है और दोनों ही बालों के बढ़ने में मददगार होते हैं। केराटिन के उत्पादन के लिए शरीर में बायोटिन बहुत ही जरूरी है। केराटिन बालों का प्रोटीन है। 

शकरकंद

शकरकंद में बीटा-कैरोटिन की भारी मात्रा पाई जाती है। बीटा कैरोटिन शरीर के भीतर विटामिन ए के रूप में परिवर्तित होता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि विटामिन ए में बालों के टूटने की प्रक्रिया को धीमा करने की क्षमता होती है और यह बालों को मजबूत बनाता है।

इसे भी पढ़ेंः बालों को हेल्दी बनाने के लिए अपनाए ये 6 तरीके, आज से करें शुरू

बेरी

स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी जैसी बेरी विटामिन सी से भरी हुई होती हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि बेरी में पाया जाने वाला विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट में तब्दील हो जाता है, जो डैमेज से बालों की रक्षा करता है। एक और अध्ययन में यह भी  सामने आया कि विटामिन सी  कोलेजन के निर्माण में भी प्रयोग किया जाता है। कोलेजन एक ऐसा प्रोटीन है, जो बालों को मजबूत बनाकर उन्हें झड़ने से रोकता है।

फैटी फिश

सैल्मन फैटी फिश का सबसे अच्छा उदाहरण है, जो कि ओमेगा 3 फैटी एसिड की भारी मात्रा मुहैया कराता है। एक अध्ययन में 120 लोगों को शामिल किया गया, जो बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे थे। उन्हें मछली तेल से बने पदार्थों का सेवन कराया गया और उससे जो निष्कर्ष सामने आए उससे पता चला कि इन उत्पादों को खानों के बाद बालों के झड़ने पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा।

इसे भी पढ़ेंः स्‍ट्रेट बालों के लिए अपनाएं कोकोनट मिल्‍क हेयर मास्‍क, मिलेंगे कई फायदे

पालक

पालक ताकत से भरा एक खाद्य पदार्थ है, जो कि आयरन से भरा हुआ है। पालक में विटामिन ए और विटामिन सी होता है और दोनों ही बालों के बढ़ने से जुड़े हुए हैं। एक अध्ययन में बताया गया है कि विटामिन ए बालों के बढ़ने में एक अहम भूमिका निभाता है। यह सीबम के उत्पादन के लिए तेल ग्रंथियों की मदद करता है, जो कि बालों को बालों को मॉइस्चराइज व पोषण देता है और उन्हें बढ़ने में मदद करता है।

Read More Article On Grooming in hindi

Read Next

बालों के झड़ने और टूटने का कारण हो सकती हैं ये 5 गलत आदतें, आज ही बदलें इन्हें

Disclaimer