केरल में Leptospirosis के कारण गई 41 लोगों की जान, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

केरल में लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी के चलते अबतक 41 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है। आइये जानते हैं इसके लक्षण और बचने के तरीकों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
केरल में Leptospirosis के कारण गई 41 लोगों की जान, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

मानसून आने के साथ ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश के कारण होने वाले जलजमाव के कारण आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित होता है। केरल में पिछले कुछ दिनों से लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) का खतरा मंडरा रहा है। लोग तेजी से इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसके बढ़ते हुए मामलों के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के कुछ जिलों में बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानि 29 मई तक राज्य में बारिश होने की आशंका है। 

41 लोगों की हुई मौत (41 People Died due to Leptospirosis)

मिली जानकारी के मुताबिक लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी के चलते राज्य में अबतक 41 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है। यही नहीं, बारिश से जुड़ी आपदा के कारण अबतक 13 अन्य लोगों की भी मौत हो चुकी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लेप्टोस्पायरोसिस की समस्या आमतौर पर बारिश के कारण होने वाले जलजमाव की वजह से होती है। कई बार यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। 

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण (Leptospirosis Symptoms)

  • लेप्टोस्पायरोसिस होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • ऐसे में तेज बुखार के साथ ही सिर में दर्द हो सकता है। 
  • लेप्टोस्पायरोसिस होने पर ठंड लगने के साथ ही मांसपेशियों में भी दर्द महसूस हो सकता है। 
  • ऐसे में आंखें लाल होने के अलावां पेट में दर्द और डायरिया की समस्या हो सकती है। 
  • ऐसी स्थिति में कई बार त्वचा पर पीलापन या फिर जॉन्डिस की समस्या भी हो सकती है। 
  • लेप्टोस्पायरोसिस आपके हार्ट, किडनी और लिवर को भी प्रभावित कर सकता है। 
  • ऐसे में नाक से खून बहना और भूख कम लगने का एहसास हो सकता है। 

लेप्टोस्पायरोसिस से बचने के तरीके (Leptospirosis prevention Tips)

  • लेप्टोस्पायरोसिस से बचने के लिए आपको गंदे पानी से दूर रहना चाहिए। 
  • इससे बचने के लिए कोशिश करें कि बारिश के पानी के संपर्क में आने से बचें। 
  • इससे बचने के लिए आपको ऐसे पानी या मिट्टी को छूने से बचना चाहिए, जहां किसी जानवर ने पेशाब की हो। 
  • ऐसे में फ्लड के पानी में जाने से बचें। 
  • इससे बचने के लिए आपको चूहे या फिर अन्य जानवरों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। 

Read Next

पाकिस्तान में बकरीद से पहले मंडराया कांगो बुखार का खतरा, 2 लोगों की मौत के बाद अलर्ट, जानें इसके लक्षण

Disclaimer