
उत्तरकाशी जिले की एक निवासी 28 साल की महिला ने ऋषिकेश के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। महिला को दून के सरकारी अस्पताल से एम्स भर्ती कराया गया था क्योंकि एक बेहद ही जोखिम भरा मामला था। आपको बता दें कि महिला की गंभीर स्थिति के कारण उसे पहले भी उत्तरकाशी जिला अस्पताल से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला और चारों नवजातों के सुरक्षित होने की जानकारी एम्स ऋषिकेश के एक अधिकारी ने दी।
चारों बच्चें बिल्कुल स्वस्थ
एम्स ऋषिकेश के स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर और मामले को सफलतापूर्वक संभालने वाली डॉ. अनुपमा बहादुर का कहना है कि चार नवजातों में दो बच्चियां और दो लड़के हैं। उन्होंने बताया कि सभी चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।
महिला का हीमोग्लोबिन स्तर भी था कम
डॉ. बहादुर ने कहा, ''जब महिला को अस्पताल लाया गया तो हमने महिला का एक अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया, जिसके दौरान हमें ये पता लगा कि उसके गर्भ में चार बच्चे हैं। उसी समय हमने ये भी पाया कि महिला में हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत ही कम था, जिसके कारण ये मामला बहुत ही जोखिम वाला हो गया।''
इसे भी पढ़ेंः लिवर पर जमा फैट को हटा सकती है गोभी और ब्रोकोली जैसी सब्जियां, शोध में आया सामने
महिला और बच्चों को खास देखभाल की जरूरत
उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस तरह के मामलों में महिलाओं और नवजातों को नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखने की जरूरत होती है।
जानें बच्चों का वजन
डॉ. बहादुर ने कहा, ''ये सुविधा हालांकि दून अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण महिला को एम्स रेफर किया गया था। सौभाग्यवश, सभी नवजात स्वस्थ वजन के साथ जन्में हैं। इन नवजातों का वजन क्रमश 1.60kg, 1.50kg, 1.35kg and 1.10kg है। चूंकि सभी नवजात स्वस्थ हैं इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है लेकिन उनपर एहतियाती देखरेख के अंतर्गत नजर रखी जा रही है।''
इसे भी पढ़ेंः 19 साल की लड़की के मसूड़ों में उगे बालों को डॉक्टरों ने सर्जरी से निकाला, 60 साल में छठा मामला
ऐसे मामलों के लिए तैयार ऋषिकेश एम्स
एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत का कहना है कि संस्थान में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं ताकि प्राथमिकता पर उच्च जोखिम वाले गर्भावस्था के मामले को सुविधाजनक संभाला जा सके, जैसा कि हमने इस मामले में किया। हम उत्तराखंड में नवजातों की मृत्यु दर को कम करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं।
Read more articles on Health News in Hindi