घर के बाहर लटकाएं नींबू-मिर्च, होंगे ये स्वास्थ्य लाभ

नींबू-मिर्च का टोटका केवल आपके दुकान और आपको बूरी नजर से ही नहीं बचाता बल्कि आपको और आपके आसपास के वातावरण को बीमारियों से भी दूर रखता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर के बाहर लटकाएं नींबू-मिर्च, होंगे ये स्वास्थ्य लाभ

अक्सर लोगों को आपने अपने घर और आॅफिस के बाहर नींबू मिर्च लटकाते हुए देखा होगा। बहुत भारी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो समझतेहैं कि नींबू मिर्च लगाने ये नजर नहीं लगती। जबकि ऐसा नहीं है। एक रिसर्च में यह साफ हो गया है कि घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं। माना जाता है कि नींबू-मिर्च केवल काले जादू से ही नहीं स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली बुरी बीमारियों से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें- जानें नींबू के छिलकों के दस फायदे

कितने नींबू-मिर्च लटकाएं

इस नींबू-मिर्च का टोटका केवल शनिवार को अपनाया जाता है। किसी भी शनिवार को प्रात:काल नहाकर एक नींबू और सात मिर्च को धागे से बांधकर दरवाजे पर लटकाया जाता है। नींबू हमेशा एक और मिर्च हमेशा पांच या सात ली जाती है।
इसे हर सप्ताह बदला जाता है।

वास्तु दोष मिटाता है नींबू-मिर्च

बुरी नजर के अलावा नींबू-मिर्च वास्तुदोष मिटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी तरह की बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं रहती। नींबू के पेड़ के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। लेकिन शहरों में तो हर घर में नींबू का पेड़ नहीं लगाया जा सकता। इसलिए नींबू-मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

इसे भी पढ़ें- जानें क्या हैं मोज़े में नींबू रखने के अदभुत लाभ

हवा स्वच्छ रखें

मिर्च की तीखी खुशबू और नींबू की सुगंध हवा को स्वच्छ बनाए रखने का भी काम करती है। जिससे हवा के जरिये होने वाली सारी बीमारियां आपसे दूर रहती हैं। अगर यूं कहें कि नींबू-मिर्च एक तरह से एयर प्यूरीफायर का काम करती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read more articles on Healthy living in Hindi

Read Next

एक्‍सपर्ट का दावा, गैजेट्स से आपको हो रही है ये खतरनाक बीमारी!

Disclaimer