अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, कभी नहीं टूटेंगे आपके बाल

हर पल बदलते और बढते हैं आपके बाल। इसलिए इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही देखभाल भी जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, कभी नहीं टूटेंगे आपके बाल


हर पल बदलते और बढते हैं आपके बाल। इसलिए इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही देखभाल भी जरूरी है। बालों की हर समस्या से निबटने के लिए उन्हें पहनाइए अपनी स्पेशल देखभाल का सुरक्षा कवच। यहां दिए गए टिप्स अपनाकर पाइए खिलते-मुस्कराते बाल।

  • बालों की चमक बरकरार रखने के शैंपू के बाद बालों में अच्छी तरह पानी डालें, ताकि जरा भी शैंपू आपकी स्कैल्प में न रह जाए। फिर कंडिशनर लगाएं।
  • सूखने पर ब्रश करें। इससे सिर का मसाज भी होगा और नैचरल ऑयल भी प्रोड्यूस होगा। यह कुदरती तेल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी भी है। ब्रश हेयर के एंड यानी पोर से करना शुरू करें, ताकि बाल उलझें नहीं।

  • एयर कंडिशंड ऑफिस में काम करने और फिर बाहर गर्मी में निकलने से अकसर स्कैल्प में इचिंग और ड्राइनेस महसूस होने लगती है। यह डैंड्रफ का संकेत है। इसलिए ऐसा होने पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें। अगर सिर्फ रूखापन हो तो हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • हेवी ड्यूटी स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद बालों को पुन: हेल्दी कंडिशन में लाने के लिए ऑलिव ऑयल या आमंड ऑयल से हलका मसाज करके 30 मिनट के लिए छोड दें। शैंपू करने के बाद प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
  • सप्ताह में कम से कम एक बार गर्म तेल से बालों की मसाज अवश्य करें।

उड़द की दाल का पेस्‍ट

उड़द की बिना छिलके वाली दाल को उबाल कर पीस लीजिए। रात को सोने से पहले इस लेप को बालों की जड़ों में लगाइए। कपड़े गंदे न हो इसके लिए सिर पर तौलिया बांध लें। ऐसा लगातर कुछ दिनों तक करने से बाल दोबारा उगने लगते हैं और गंजापन कम हो जाता है।

मुलेठी और केसर

मुलेठी को पीसकर इसमें थोड़ी मात्रा में दूध और केसर मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लीजिए। तैयार किए गए पेस्‍ट को रात को सोने से पहले सिर में लगा लीजिए। सुबह उठकर बालों में हल्‍का शैम्‍पू कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे गंजापन दूर होगा।

हरे धनिये का पेस्‍ट

हरे धनिये का पेस्‍ट बनाकर सिर के उस हिस्‍से में लगाइए जहां से आपके बाल उड़ गए हैं। ऐसा लगातार एक महीने तक करने से उड़े हुए बाल फिर से उगने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : हेयर ट्रांसप्‍लांट कराने की सोच रहे हैं? तो टिप्‍स पढ़ लीजिए

केला और नींबू

एक केले के गूदे में नींबू के रस को अच्‍छे से मैश कर लें। इस पेस्‍ट को सिर पर लगाने से बालों के झड़ने की समस्‍या कम होती है। ऐसा करने से उड़े हुए बाल फिर से जमने लगते हैं।

प्‍याज भी है फायदेमंद

बड़ी प्‍याज लेकर उसके दो हिस्‍से कर लीजिए। सिर के जिस हिस्‍से से बाल उड़ गये हैं, वहां पर आधे प्‍याज को 5 मिनट तक रगड़ें। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। साथ ही बाल फिर से उगने लगेंगे।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Home Remedies in Hindi

 

Read Next

हृदय रोगों से इस तरह बचाती है मुलेठी, जानें सेवन का सही तरीका

Disclaimer