कम उम्र में मां बनना बच्‍चे के लिए हो सकता है खतरनाक

कम उम्र में मां बनना बच्‍चे के लिए हो सकता है खतरनाक, जानिए इस नये शोध के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
कम उम्र में मां बनना बच्‍चे के लिए हो सकता है खतरनाक


Young Mothers Can Cause Trouble For Newbornतीस साल से कम उम्र में मां बनने वाली महिलाओं के बच्‍चों को मृत्‍यु की आशंका ज्‍यादा होती है। हाल ही में ब्रिटेन में इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित किया गया। ब्रिटेन में बच्चों की मृत्यु पर प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 साल में बच्चों की मृत्यु के आंकड़ों में 50 प्रतिशत की कमी दिखी।


यह शोध यूसीएल के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ ने किया है। इस अध्‍ययन के लिए जनवरी 1980 से दिसंबर 2010 तक के आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ। इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में 30 से कम उम्र की महिलाओं और 30-34 उम्र की महिलाओं के के 9 साल तक के बच्चों की मृत्यु के आंकड़ों 11 प्रतिशत का अंतर देखा गया।


इस शोध में विभिन्न आयु वर्ग में समान भार वाले बच्चों का भी तुलनात्मक अध्ययन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने से लेकर नौ महीने तक के शिशुओं के मृत्यु में भारी अंतर देखा गया। इस आयु वर्ग में 22 प्रतिशत मौतों के कारणों की व्याख्या नहीं की गई है जो माताओं द्वारा शराब के सेवन, धूम्रपान और अन्‍य परिस्थितियों से जुड़े हैं।


यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ़ चाइल्ड हेल्थ के प्रमुख शोधकर्ता और क्लीनिकल एपिडिमॉलजी के प्रोफ़ेसर रथ गिलबर्ट के अनुसार, "किशोरावस्था में मां बनना महिलाओं के लिए सामाजिक रूप से हानिकारक है, क्योंकि उच्च अध्ययन और करियर पर ध्यान देने वाली महिलाएं आमतौर पर गर्भधारण को 30 साल की उम्र तक रोक देती हैं।"


इस अध्ययन से पता चला है कि ब्रिटेन में मरने वाले 70 प्रतिशत बच्चे कैंसर, श्वास नली में संक्रमण (सिस्टिक फाइब्रोसिस) या मिरगी जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में थे।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

शोरगुल भरे इलाके में रहने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

Disclaimer