
कम उम्र में मां बनना बच्चे के लिए हो सकता है खतरनाक, जानिए इस नये शोध के बारे में।
तीस साल से कम उम्र में मां बनने वाली महिलाओं के बच्चों को मृत्यु की आशंका ज्यादा होती है। हाल ही में ब्रिटेन में इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित किया गया। ब्रिटेन में बच्चों की मृत्यु पर प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 साल में बच्चों की मृत्यु के आंकड़ों में 50 प्रतिशत की कमी दिखी।
यह शोध यूसीएल के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ ने किया है। इस अध्ययन के लिए जनवरी 1980 से दिसंबर 2010 तक के आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ। इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में 30 से कम उम्र की महिलाओं और 30-34 उम्र की महिलाओं के के 9 साल तक के बच्चों की मृत्यु के आंकड़ों 11 प्रतिशत का अंतर देखा गया।
इस शोध में विभिन्न आयु वर्ग में समान भार वाले बच्चों का भी तुलनात्मक अध्ययन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने से लेकर नौ महीने तक के शिशुओं के मृत्यु में भारी अंतर देखा गया। इस आयु वर्ग में 22 प्रतिशत मौतों के कारणों की व्याख्या नहीं की गई है जो माताओं द्वारा शराब के सेवन, धूम्रपान और अन्य परिस्थितियों से जुड़े हैं।
यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ़ चाइल्ड हेल्थ के प्रमुख शोधकर्ता और क्लीनिकल एपिडिमॉलजी के प्रोफ़ेसर रथ गिलबर्ट के अनुसार, "किशोरावस्था में मां बनना महिलाओं के लिए सामाजिक रूप से हानिकारक है, क्योंकि उच्च अध्ययन और करियर पर ध्यान देने वाली महिलाएं आमतौर पर गर्भधारण को 30 साल की उम्र तक रोक देती हैं।"
इस अध्ययन से पता चला है कि ब्रिटेन में मरने वाले 70 प्रतिशत बच्चे कैंसर, श्वास नली में संक्रमण (सिस्टिक फाइब्रोसिस) या मिरगी जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में थे।
Read More Health News In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।